खो खो
तेज रफ्तार खो-खो एक्शन का हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सीधा प्रसारण किया जाएगा
Submitted by Ratan Gupta on 3 August 2022 - 11:15pmअल्टीमेट खो खो ने सीजन-1 के लिए कार्यक्रम की घोषणा की
नई दिल्ली/ अल्टीमेट खो खो सीजन 1 के शुरुआती दिन यानि 14 अगस्त को मुंबई खिलाड़ीज और गुजरात जायंट्स टीमों के बीच सामना होगा। इसके बाद इसी दिन चेन्नई क्विक गन्स और तेलुगु योद्धाज आपस में भिड़ेंगे। अल्टीमेट खो खो के आयोजकों ने मंगलवार को लीग के उद्घाटन सीजन के लिए कार्यक्रम की घोषणा की।
राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न,45 जनपदों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाओं
Submitted by Ratan Gupta on 16 April 2022 - 8:49pmझांसी/बरुआसागर झांसी उत्तर प्रदेश एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश सब जूनियर खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन 13 14 15 अप्रैल को कंपनी बाग बरुआसागर के मैदान में आयोजित हुआ।
13 अप्रैल को नगर पालिका के चेयरमैन श्रीमती हर देवी कुशवाहा ने उद्घाटन किया उत्तर प्रदेश की 45 जनपदों की टीमों ने चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया 3 दिनों में कुल खेले गए मैचों के साथ-साथ बालक वर्ग में मेरठ मेरठ में जौनपुर को पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में गाजियाबाद तीसरे स्थान पर
Submitted by Ratan Gupta on 22 December 2021 - 9:26pmगाजियाबाद/ रॉयल किड्स स्कूल राजनगर गाजियाबाद में प्रदेश स्तरीय सीनियर खो खो प्रतियोगिता जो दिनांक 20 दिसंबर से 21 दिसंबर तक 2021 तक जौनपुर में आयोजित हुई।
इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद की महिला पुरुष टीम ने प्रतिभाग किया पुरुष टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर चांदी पर कब्जा किया महिला टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर तांबा अपने नाम किया ।
महिला टीम में अर्चना (कप्तान) मुस्कान (उप कप्तान) नीतू ,अंजलि ,इकरा ,त्रिवेणी,आफरीन,हर्षिता,मोनी,सोनी,काजल,तुलसी रही ।
रायबरेली सीनियर महिला खो खो टीम ने जौनपुर में मचाया धमाल गोल्ड मैडल पर कब्जा
Submitted by Ratan Gupta on 21 December 2021 - 11:11pmरायबरेली/उत्तर प्रदेश एमेच्योर खो-खो संघ की ओर से दिनांक 20से21 दिसंबर 2021 को जनता जनार्दन इंटर कॉलेज मेहंदी जौनपुर में आयोजित सीनियर स्टेट खो खो चैंपियनशिप में रायबरेली की महिला खो खो टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
लीग मैच में झांसी,आजमगढ़ को हारते हुए सेमीफाइनल में स्थानीय टीम जौनपुर को हराते हुए फाइनल में जगह बनाया।फाइनल मैच गाजीपुर से हुआ जहां पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गाजीपुर की टीम को हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया स्वर्ण पदक पाने वाली बालिकाएं जनपद रायबरेली के अंतरराष्ट्रीय रेफरी सत्य प्रकाश तिवारी व नवनीत वर्मा की देखरेख में तैयार हुई है।