उत्तर प्रदेश
महिला टीम इवेंट में मेजबान ने खिताब बचाया
Submitted by Sharad Gupta on 28 March 2019 - 10:31pm
लखनऊ। पिछले संस्करण की विजेता मेजबान यूपी ने 16वीं सीनियर नेशनल (महिला एवं पुरुष) साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में महिला टीम इवेंट में उम्दा दमदार प्रदर्शन के साथ फाइनल मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 3-0 से जीत के साथ खिताब पर कब्जा बरकरार रखा।
एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित चैंपियनशिप में दूसरे दिन पुरूष वर्ग में यूपी टीम ने मेजबान के लिए गोल्डन डे बना दिया। पुरूष टीम इवेंट के फाइनल में यूपी ने चंडीगढ़ को 2-1 से हराया।
ईस्ट जोन, नार्थ जोन, मुख्यालय और वेस्ट जोन सेमीफाइनल में
Submitted by Sharad Gupta on 27 March 2019 - 10:09pmलखनऊ। ईस्ट जोन और नार्थ जोन ने आल इंडिया एफसीआई इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में पूल मुकाबलों के अंतिम दिन जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई), क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में आज तीसरे दिन के मैचों के बाद मुख्यालय दिल्ली और वेस्ट जोन ने हार के बावजूद अंतिम 16 में जगह बना ली। टूर्नामेंट में कल सेमीफाइनल में नार्थ जोन का मुख्यालय दिल्ली से और ईस्ट जोन का वेस्ट जोन से मुकाबला होगा। आज के मैचों में श्री सुखराम मीना (डिप्टी जनरल मैनेजर नार्थ जोन), श्री प्रनाम सिंह (सचिव, जोनल प्रमोशन कमेटी, नोएडा), एफसीआई क्षेत
बी आर वरूण मलेशिया रवाना
Submitted by Sharad Gupta on 27 March 2019 - 10:04pmलखनऊ। मलेशिया में 29 मार्च से शुरू हो रही प्रथम मलेशियन ओपन एथलेटिक्स ग्रां पी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली भारतीय एथलेटिक्स टीम का मैनेजर लखनऊ के बीआर वरुण को बनाया गया है. वह बुधवार को मलेशिया के लिए रवाना हुए.
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण (यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के भी संयुक्त सचिव) पूर्वोत्तर रेलवे मे़ कार्यरत है़. वरूण इससे पहले भी भारतीय टीम के मैनेजर बनकर ब्रुनोई और दक्षिण कोरिया का दौरा कर चुके है़.
16वीं सीनियर नेशनल (महिला एवं पुरुष) साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप शुरू
Submitted by Sharad Gupta on 27 March 2019 - 10:00pmलखनऊ। मेजबान यूपी ने 16वीं सीनियर नेशनल (महिला एवं पुरुष) साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए पुरूष व महिला टीम इवेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित चैंपियनशिप के पहले दिन पुरूष वर्ग में पिछली चैंपियन चंडीगढ़, उपविजेता मध्य प्रदेश और महिला वर्ग में आंध्र प्रदेश ने भी अंतिम 16 में जगह बना ली।