तहसील स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता
मुजफ्फरनगर :तहसील स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए एस .डी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार एनसीसी के सीओ कर्नल जीके मलिक सूबेदार मेजर कश्मीर सिंह ने किया इस अवसर पर कर्नल मलिक ने देश की भावी पीढ़ी के लिए प्रतियोगिता को संस्कृत के लिए सुभाषतानि के माध्यम से प्रतिभागियों में साहस का संचार किया एवं भारत के अखंडता दिवस के शुभ अवसर पर सरदार पटेल जी की 143 वी जन्मदिन के बारे में बताया की स्वतंत्रत भारत के खंड खंड राजपूताने को एक सूत में अपने अदग्य साहस के बल पर अखंड भारत का निर्माण किया था और कर्नल ने है ने बताया कि स्वर्ग भूमि कर्मभूमि एवं नरक भूमि के बारे में तथा गुजरात के सरदार सरोवर बांध नर्मदा के तट पर 182 फीट ऊंची प्रतिमा के बारे में बताकर पटेल जी से प्रेरणा देने की सलाह दी इस अवसर पर एनसीसी के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रतियोगिता के संचालित कराने में यशपाल सिंह डॉ राहुल कुशवाह अरविंद प्रमोद कुमार सत्यकाम तोमर अक्षय कुमार संजय शर्मा आदि का योगदान रहा | अगवानी कार्यक्रम मंडलीय प्रतियोगिता 5 नवंबर को एसडी इंटर कॉलेज के शूटिंग रेंज में होगी |