सम्मान पाने से काम करने का बढ़ता है जज्बा -डा.उत्सव राज
सम्मान पाने से काम करने का बढ़ता है जज्बा -डा.उत्सव राज
युवा भारत विकास बोर्ड द्वारा 25 दिसम्बर को अटल बिहारी वाजपेयी एक्सीलेंट अवार्ड का आयोजन बेनीपुर में किया गया है।
पूर्व पीएम के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। समारोह मुख्य अतिथि श्रीगंगा राम अस्पताल के डाॅ० उत्सव राज ने अटल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं को आगे बढ़ने का प्रेरणा मिलती है। लोग अपने काम को और लगन से अंजाम देते है।
कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजक राजेश कुमार यादव अपने मेहनत के बल पर इस मुकाम तक पहुँचा है। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम स्व० अटल बिहारी धनी व्यक्तित्व वाले महामानव थे। उनके बताए मार्ग पर युवा को चलकर आगे बढ़ना चाहिये।
अभिनेता जीपी द गेम चेंजर गोपाल परासर ने कार्यक्रम को आॅन लाइन होकर संबोधित करते हुए कहा युवा वर्ग के लोगों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिये।
पब्लिक स्कूल संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार यादव ने कहा राजेश कुमार यादव छोटी उम्र में बड़ी कारनामा कर दिखाया है।
मेयर राजेश कुमार यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कड़ी मेहनत करने पर मिलने वाली सफलता से सकुन मिलता है।
कार्यक्रम में विश्व रिकार्डी डाॅ० मंजित दिहिंगिया, डाॅ० दिनेश गुप्ता, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रोतिमा दिहिंगिया, ईशा यादव, राजू कुमार, अनिल पांडेंय, राकेश रौशन, डाॅ० सुभाषचन्द्र यादव, हरिमोहन कुमार, शेखर चौरसिया, मन्नु सिंह, जय कुमार, बलराम कुमार, स्थानीय पत्रकार शैलेन्द्र कुमार झा, ओम प्रकाश पटवा, मिथिलेश ठाकुर को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रंजय कुमार यादव, कमल किशोर, पवन कुमार, कृष्ण कुमार यादव, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे