महिला पावर लाइन 1090 में क्यों गूंजा वन्स मोर
लखनऊ ।। महिला पॉवर लाइन पर शुक्रवार को थारू जनजाति की 22 लड़कियों के साथ करीब तीन दर्जन लड़कियों ने एक साथ सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लिया। इस दौरान लड़कियों ने बार बार कहा कि वन्स मोर, यानी यह प्रशिक्षण एक बार और दिलवाया जाए। लड़कियों ने जमकर सेल्फ ट्रेनिंग लुत्फ़ उठाया ।
गौरतलब है कि यशभारती सम्मान से सम्मानित मार्शल आर्ट के ट्रेनर अभिषेक यादव अभी शुक्रवार को 1090 महिला पॉवर लाइन में प्रशिक्षण दे रहे थे। करीब एक घंटे के प्रशिक्षण के दौरान लड़कियों ने सेल्फ डिफेंस के कई तरीके सीखे। इसकी खुशी लड़कियों के चेहरों पर देखी जा सकती थी। लड़कियों की विशेष मांग पर शनिवार को भी महिला पॉवर लाइन 1090 सुबह नौ बजे से प्रशिक्षण दिलाएगा।
प्रशिक्षण को लेकर अभिषेक यादव अभी का कहना है कि निःशुल्क प्रशिक्षण देकर खुद को बहुत संतोष मिलता है। 1090 महिला पॉवर लाइन इन लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दिलवा रहा है। इसके पहले इस लड़कियों को यहां पर अंग्रेजी बोलने से लेकर कई तौर-तरीके की ट्रेनिंग दी गई। ये लड़कियां लखीमपुर जिले की हैं और पिछले 15 दिनों से लखनऊ में यूपी सरकार इन्हें प्रशिक्षण देने के लिए महिला पॉवर लाइन को अधिकृत किया है।
रविवार को समाज की ये सबसे कमजोर कड़ियाँ , जनशक्ति मंदिर यानी विधानसभा भवन देखने जाएँगी । डीएम खीरी किंजल सिंह और डीएसपी बबिता सिंह इन सभी लड़कियों को कल विधान सभा लेकर जाएँगी ।