कृष्ण यादव को कबड्डी खेल क्षेत्र में उत्कष्ट कार्य के लिए दिल्ली में मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार
अलवर /बहरोड़ क्षेत्र के ग्रामं माँचल निवासी कृष्ण यादव पुत्र दीप चन्द को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जायेगा। खेल एवं सामाजिक कार्यों में उत्कष्ट कार्य करने पर "यंग इंडियन ऑर्गनाइज़ेशन एवं प्रयास संस्था" द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में "आजादी के उद्.धोष के नायक राजा राव तुलाराम राष्ट्रीय पुरस्कार" आगामी 19 जनवरी को नई दिल्ली में दिया जायेगा। राष्ट्रीय पुरस्कार में चयन के लिए उन्होंने अमन कुमार-भारतीय खाद निगम, अजित वीर प्रयास संस्था, कबड्डी कोच भूप सिंह एवं अपनी माता श्रीमती नवल कोर देवी को विशेष धन्यवाद दिया।
कृष्ण यादव खेल के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहते है। वह अपने ग्रामं में विगत 15 वर्षो से लगातार 26 जनवरी को नैशनल कबड्डी का आयोजन करवा रहे है। जिसमे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाडी हर वर्ष प्रतिभाग लेते है।
कबड्डी के सितारे अनूप कुमार, प्रदीप कुमार, सुरेंदर नाडा, वजीर सिंह, पवन, नितेश, दीपक इत्यादि महान खिलाडी इनके आयोजनों में खेल चुके है। कृष्ण यादव ने खेल मनोविज्ञान में भी राष्ट्रीय खेल संस्थान से कोर्स भी किया हुआ है।
कृष्ण यादव के नेतृत्व में पिछले वर्ष अप्रैल माह में बहरोड़ क्षेत्र में किसी भी खेल की प्रथम लीग "बहरोड़ कबड्डी लीग" का सफल आयोजन भी किया गया।
कृष्ण यादव "ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया" नामक सामाजिक संस्था से जुड़े हुए है जो विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत श्री यादव गत वर्ष फरवरी माह में "शारीरिक व्यायाम एवं खेल आधारित प्रशिक्षण एवं अनुभव" कार्यक्रम मैक्सिको एक उत्तरी अमेरिकी देश में प्रतिभाग लिया जिसमे अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशिया के विभिन्न देशो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने अनुभव साँझा किये।
इसके अलावा ह्यूमाना संस्था द्वारा कृष्ण यादव ने अमेरिका में भी "नॉन-प्रॉफिट मैंनेजमैंट (गैर-लाभकारी प्रबंधन) पर विशेष प्रशिक्षण "अमेरिकन इमिग्रेशन कॉउन्सिल" द्वारा प्राप्त किया है। अमेरिका से लौटने के बाद उन्होंने विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य संस्था के साथ लगातार कर रहे है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सिरसा हरियाणा, गोरखपुर उत्तर प्रदेश, पटना बिहार में उन्होंने शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए "अलग तरह के शिक्षक" कार्यक्रम चलाकर हजारो छात्राअध्यापक प्रशिक्षित किये है। श्री यादव वर्तनाम में झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित "तेजस्विनी परियोजना" में ट्रेनिंग स्पेस्लिस्ट (प्रशिक्षण विशेषज्ञ) के पद पर कार्यरत है। जिसके अंतर्गत आदिवासी बहुल जिले खूँटी, लातेहार एवं लोहरदगा में 14 से 24 आयु वर्ग की किशोरियों एवं युवतियों को जीवन कौशल, शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उनका सामाजिक, आर्थिक एवं खेल के क्षेत्र में विकास हेतु निरंतर कार्य कर रहे है।
कृष्ण यादव खेल दिवस 2018 के अवसर पर दरभंगा बिहार में युथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा "युवा भारत गौरव पुरस्कार" से भी सम्मानित किये जा चुके है।