निर्माण पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर मुख्य अतिथि ने किया हौसला अफजाई
सुल्तानपुर- : कुड़वार ब्लाक के निर्माण पब्लिक स्कूल में गुरुवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ समाज सेवी व पूर्व प्रधान कासिम हुसैन ने फीता काटकर किया । जिसमें विद्यालय के छोटे-छोटे सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया ।
खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो खेल ,कब्बडी , दौड़, लंबी कूद, रस्सी खींच, गुब्बारा फोड़ आदि का आयोजन किया गया । खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत करते हुए उनका हौसला अफजाई किया गया।
मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी है। बच्चे पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद पर भी ध्यान दें। इसको देखते हुए विद्यालय में प्रति वर्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार दूबे ने कहा कि खेल से बच्चों को मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इससे बच्चे आज के प्रतियोगिता के युग के योग्य बनते है। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने हर्षोल्लास एवं उत्साह से भाग लिया और आनंद प्राप्त की। इस मौके पर स्कूल के डारेक्टर अजय कुमार , प्रधानाचार्य फैज़ान अहमद अंसारी ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर संतोष सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष ,राम बहादुर सिंह ,रूपेश झलक , मीना सिंह , सौम्या मिश्रा ,अनुज कुमार ,अभिषेक तिवारी ,अखिलेश सिंह ,लइक अहमद व लाल सागर