भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर ग्वाल बाल स्वरूप खिलाड़ी समाज को निरोगी रहने का देंगे संदेश , रतन गुप्ता
शोभायात्रा में स्वदेशी खेलों का प्रदर्शन
विश्व के सबसे बड़े खिलाड़ी भगवान श्री कृष्ण की बाल खेल लीलाओं को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल जगत फाउंडेशन समाज को निरोगी रहने का देगी संदेश
बरेली/श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर चंद्र नगर धार्मिक सेवा समिति पुराना शहर सीताराम मंदिर से निकलने वाली 131वर्ष पुरानी भगवान श्री कृष्ण की शोभा यात्रा इस वर्ष 20 अगस्त को निकाली जा रही है जिसने इस वर्ष खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शोभायात्रा में विश्व के सबसे बड़े खिलाड़ी भगवान श्री कृष्ण जी की खेल लीलाओं को ध्यान में रखते हुए ग्वाल बाल स्वरूप खिलाड़ी समाज को शोभा यात्रा के दौरान स्वदेशी खेल अपनाने व समाज निरोगी रहे इस को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा में प्रदर्शन करते हुए निकलेंगे।
इस शोभा यात्रा को सफल संचालन करने से पूर्व सीताराम मंदिर पुराना शहर में बैठक आहूत की गई जिसमें चंद्र नगर धार्मिक सेवा समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ में खेल जगत फाउंडेशन की चर्चा हुई जिसमें सर्व सहमति से शोभा यात्रा में बाल स्वरूप खिलाड़ी यात्रा में सम्मिलित हो ऐसा प्रस्ताव पास हुआ जिसके लिए खेल जगत फाउंडेशन ने समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
शुभ यात्रा सीताराम मंदिर पुराना शहर से प्रारंभ होकर दुर्गा मंदिर, मौर्य मंदिर,सिंधु नगर गेट,चौराहे वाली मठिया, ईसाइयों की पुलिया, मौर्य मंदिर, गुलाब बाड़ी रोड,नवादा शेखन,बाईपास से वापस मंदिर सीताराम,गढ़िया, बाल्यजट्टी,नवादा सेखान, पनवाडिया, जगतपुर कुसुम कुमारी स्कूल से होते हुए मिरा की पैड, मिर्जरी बाग मंदिर, बुखार पुरा, बजरिया इनायत गंज,रोहली टोला,काकाटोला,शाहदाना चौराहा, गंगापुर नाग पंचमी मेला ग्राउंड होते हुए शामत गंज चौराहा,मटकी चौकी,होली चौराहा,सिक्लापुर,नगर निगम, काली वाडी होते हुए शाहजहांपुर रोड से सीताराम मंदिर को विश्राम करेगी।