स्वर्गीय अनिल शर्मा मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट संपन्न

बरेली/ ए के एस मेमोरियल ट्रस्ट बरेली के द्वारा बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें बरेली,पीलीभीत, शाहजहांपुर,बदायूं की टीमों ने प्रतिभा किया।

हॉकी टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले में शाहजहांपुर बरेली के बीच खड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें ओवरऑल दो एक से बरेली विजेता रहा।

सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी के साथ-साथ हॉकी से सम्मानित किया गया यह सम्मान ट्रस्ट की अध्यक्ष निर्मला शर्मा ने दिया।

मंडलीय हॉकी टूर्नामेंट स्वर्गीय अनिल कुमार शर्मा के जन्मदिवस के मौके पर बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया।

400 मीटर में बलिया की अंजलि को प्रथम स्थान

बलिया/क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ओपन आमंत्रण सीनियर पुरुष व महिला एथलेटिक्स  प्रतियोगिता जो दिनांक 2 व 3 मार्च को आयोजित गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।

जिसमे बलिया की अंजलि कुमारी ने 400 मीटर में  प्रथम तथा 800 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन बलिया की तरफ से सभी पदाधिकारियों  ने आशीर्वाद और अंजलि के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

वाराणसी मंडल विजेता, फाइनल में लखनऊ मंडल को 12-6 गोल से हराया

प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता
 

लखनऊ। वाराणसी मंडल ने प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब फाइनल मुकाबले में लखनऊ मंडल को 12-6 गोल से हराते हुए अपने नाम कर लिया। वहीं प्रयागराज व अयोध्या मंडल को संयुक्त तीसरा स्थान मिला।

उत्तर प्रदेश की आकांक्षा वर्मा भारतीय ट्रैक साइकिलिंग टीम में चयनित

एशियन ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी उत्तर प्रदेश की आकांक्षा वर्मा

लखनऊ, 17 फरवरी 2024। उत्तर प्रदेश की साइकिलिस्ट आकांक्षा वर्मा का चयन आगामी एशियन ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में कर लिया गया है।एशियन ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप आगामी 21 से 26 फरवरी 2024  तक नई दिल्ली के आईजी स्पोर्टस काम्पलेक्स में बने साइकिलिंग वेलोड्रम में होगी।

खेल विभाग उत्तराखंड ने लिया अपने कब्जे में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

देहरादून/देहरादून के रायपुर में स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।

दरअसल पूर्व में स्टेडियम को निविदा के आधार पर मेसर्स आई०टी०यू०ए०एल० को दिया गया था जिस हेतु उनके द्वारा देहरादून इन्टीग्रेटेड अरीना लि० कम्पनी को निर्मित कर राज्य सरकार के साथ मई, 2018 में अनुरक्षण एवं संचालन हेतु अनुबन्ध गठित किया गया था।

उक्त कंपनी ने स्टेडियम के संचालन हेतु प्रर्याप्त वित्तीय संसाधन के अभाव में इन्सोल्वेन्सी हेतु मा. एन०सी०एल०टी में वाद भी दायर किया था।

Pages