फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 1500 किमी साइकिल चलाएंगे सेवानिवृत्त सैन्य युगल

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (रिटायर्ड) और कर्नल डा. सोनिया पुरी (रिटायर्ड)  तय करेंगे भुवनेश्वर से पांडिचेरी का सफर

पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के तत्वावधान में विदाई समारोह आयोजित

46वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश ने जीता कांस्य पदक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम ने वाराणसी में आयोजित 46वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया। वाराणसी के ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में गत 16 से 20 दिसंबर 2023 तक आयोजित इस चैंपियनशिप में मेजबान लड़कियों ने दिल्ली के साथ कांस्य पदक साझा किया।  

खेल महाकुंभ उत्तराखंड का शुभारंभ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

देहरादून /महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2023 का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान 13 जनपदों से आए हुए खिलाड़ियों के साथ संवाद किया और उनका मनोबल बढ़ाया!

खेल महाकुंभ में खेल मंत्री श्रीमति रेखा आर्य ने बताया इस वर्ष आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, उन्हें 01 लाख रुपये की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।

शूटिंग बॉल वर्ल्ड कप 2 मार्च से, राज्यसभा सांसद ने जारी की किट

नई दिल्ली/C1/6 पंडारा पार्क, नई दिल्ली में शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 2 व 3 मार्च 2024 को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले पहले महिला व पुरुष शूटिंग बॉल वर्ल्ड कप का लोगो व ऑफिशल किट अधिकृत रूप से जारी की गई।

समारोह के मुख्य अतिथि सांसद डॉ अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष -अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग बॉल फेडरेशन ने लोगों व ऑफिशल किट जारी की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की शूटिंग बॉल हमारे देश का एक प्रमुख खेल है यह विशेष रूप से ग्रामीण भारतीय में खेले जाने वाला खेल है और भारत सरकार को हमारे स्वदेशी खेल के प्रचार प्रसार में सहयोग करना चाहिए ।

फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन झाँसी को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन से मिली मान्यता

महासचिव उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन आनंदेश्वर से मिले फाउंडेशन संरक्षक रविकांत मिश्रा

झाँसी बरुआसागर/फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन लगातार 4 वर्षो से ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओ को  बढ़ाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देता आ रहा हैं जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय नें फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन को मान्यता प्रदान की ।

Pages