फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 1500 किमी साइकिल चलाएंगे सेवानिवृत्त सैन्य युगल

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (रिटायर्ड) और कर्नल डा. सोनिया पुरी (रिटायर्ड)  तय करेंगे भुवनेश्वर से पांडिचेरी का सफर

पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के तत्वावधान में विदाई समारोह आयोजित

लखनऊ, 21 दिसंबर 2023। फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने हेतु साइकिलिंग अपनाने का संदेश देने के लिए सैनिक ट्रिब्यूनल के जज लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (रिटायर्ड)  और कर्नल डा. सोनिया पुरी (रिटायर्ड)  भुवनेश्वर से पांडिचेरी तक का 1500 किमी. तक की दूरी साइकिल से तय करेंगे जिसकी शुरुआत  23 दिसंबर, 2023 से शुरू होगी।इन साइकिलिस्टों की रवानगी से पूर्व एक विदाई समारोह का आयोजन पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के तत्वावधान में गुरुवार को 1090 चौराहे, गोमतीनगर पर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य आयुक्त श्री सौरभ बाबू (आईएएस)  ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (रिटायर्ड) और कर्नल (डा). सोनिया पुरी (रिटायर्ड) को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप दोनों इस यात्रा से पूरे देश को फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश देने में कामयाब होंगे, ऐसी मेरी कामना है।

मुख्य अतिथि  ने इस अवसर पर ये भी कहा कि खराब जीवन शैली के चलते र्तमान में युवा वर्ग में भी हृदय रोगों के मामले से बीमार होने का प्रतिशत तेजी से बढ़ा है। । उन्होंने कहा  कि  साइकिलिंग अपनाने के साथ आप स्वस्थ आहार, व्यायाम और नियमित शारीरिक गतिविधि को अपना सकते है जो आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्द किशोर पाण्डेय ने साइकिल चलाने से होने वाले फायदों के बारे में बताते हुए कहा कि नियमित दिनचर्या में साइकिलिंग को जगह देने से गंभीर बीमारियों  के खिलाफ आपकी प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होगी और आपकी फिटनेस भी बेहतर होगी।

इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (रिटायर्ड)  ने कहा कि इस राइड के माध्यम से मैं देश के पर्यावरण एवं युवाओं को स्वास्थ्य के लिए समर्पित करने के लिए जागरूकता लाने का संदेश देना चाहता हूं।

वहीं कर्नल डा. सोनिया पुरी (रिटायर्ड)  ने कहा कि दिल को स्वस्थ रखने के लिए साइकिलिंग काफी बेहतर व्यायाम है। इससे मोटापे, कैंसर और डिप्रेशन समेत कई अन्य बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर परितोष शाह, संदीप जोशी, संजय अग्रवाल, मंसूर खान, डॉक्टर प्रभात रंजन, आशीष मुखर्जी, पीसी सिंह आदि मौजूद थे।

बताते चले कि ईस्ट कोस्ट राइड के नाम से शुरू होने वाली इस साइकिल यात्रा के दौरान ये युगल इस तरह देश में पर्यावरण सरंक्षण की अलख जगाने के साथ पूर्वी तट से जुड़े दर्शनीय स्थलों की खूबसूरती लोगों के सामने लाने का काम करेंगे।

 पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के वरिष्ठ सदस्य  लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (रिटायर्ड) और कर्नल डा. सोनिया पुरी (रिटायर्ड) 22 दिसंबर को भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे। भुवनेश्वर से 23 दिसंबर को ये युगल साइकिलिंग की  शुरुआत करेगा और 1500 किमी. की दूरी साइकिल से तय करते हुए 27 दिसंबर को विजाग, 31 दिसंबर को चेन्नई और फिर नववर्ष के दूसरे दिन यानि 2 जनवरी, 2024 को  पांडिचेरी पहुंचेंगे।

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

श्री भारती पब्लिक स्कूल में फिटनेस जागरण संपन्न
स्वर्गीय अनिल शर्मा मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट संपन्न
400 मीटर में बलिया की अंजलि को प्रथम स्थान
वाराणसी मंडल विजेता, फाइनल में लखनऊ मंडल को 12-6 गोल से हराया
उत्तर प्रदेश की आकांक्षा वर्मा भारतीय ट्रैक साइकिलिंग टीम में चयनित
खेल विभाग उत्तराखंड ने लिया अपने कब्जे में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
खेल जगत को बड़ी क्षति ,खेल जगत न्यूज़ पेपर के निदेशक अनिल शर्मा नही रहे 29 जनवरी को 11:00 बजे होगा अंतिम संस्कार
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर खेल जगत समाचार व गंगा समग्र रामगंगा भाग के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम दौड़
राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक दौड़ देश के नाम,इसके साथ ही राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद कराटे,ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मल्टीपरपज बहुउद्देशीय हॉल का किया शुभारंभ
नही रहे समाजवाद के जीवंत प्रतिमान डॉ विजय मित्र द्विवेदी
फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 1500 किमी साइकिल चलाएंगे सेवानिवृत्त सैन्य युगल
46वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश ने जीता कांस्य पदक
खेल महाकुंभ उत्तराखंड का शुभारंभ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
शूटिंग बॉल वर्ल्ड कप 2 मार्च से, राज्यसभा सांसद ने जारी की किट
फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन झाँसी को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन से मिली मान्यता
उत्तर प्रदेश पुलिस में खो-खो खेल शामिल,खो खो खिलाड़ियों के लिए खुले रास्ते
वी0आर0ए0एल0 राजकीय महिला महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘‘उमंग’’ का शुभारंभ
हाॅकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द की 44वीं पुण्यतिथि पर खिलाड़ियों ने किया नमन
73वाँ जिला मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जनपद श्रावस्ती में संपन्न,एडिशनल एस पी प्रवीण कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया शुभारंभ