सम्मान पाकर गदगद हुए स्पेशल चैंपियन वर्ल्ड समर गेम्स में पदक विजेताओं का हुआ सम्मान

आयोजन तिथि: 
Monday, 1 April 2019
स्थान: 

 

लखनऊ। अबुधाबी में हुए वर्ल्ड समर गेम्स में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को जब सोमवार को जब फूलों का माला पहनाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया तो पूरा वातावरण तालियों से गूंज उठा। अपने घर में यह सम्मान पाकर सभी खिलाड़ी गदगद हो गए। इन खिलाड़ियों के सम्मान में यह समारोह साहर स्पोर्ट्स अकादमी व सरस्वती एजुकेशनल फाउण्डेशन ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया।

समारोह के मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा. आरपी सिंह और भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पाण्डेय ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिन खिलाड़ियों का सम्मान हुआ उनमें दो स्वर्ण पदक जीतने वाली आशा आवा की रोलर स्केटर प्रिया कुशवाहा, एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक विजेता अस्मिता स्कूल के साइकिलिस्ट अलंकृत गुप्ता, एक स्वर्ण व एक रजत पदक विजेता आशा ज्योति की एथलीट पूजा शंकर, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीतने वाले चेतना की पावरलिफ्टर इच्छा पटेल, बास्केटबाल में कांस्य पदक जीतने वाले बास्केटबाल राहुल सिंह, रजत पदक विजेता कानपुर के वॉलीबाल खिलाड़ी रीतेश और साइकिलिंग में रजत पदक जीतने वाले इटावा के वरुण कुमार शामिल हैं। इनके अलावा कोच कृष्णा शर्मा (कानपुर), मनोज कुमार (वाराणसी), अरुण कुमार (आगरा) और स्पेशल खेलों में विशेष योगदान के लिए एजाज अख्तर सिद्दीकी (लखनऊ) को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने कहा कि वह स्पेशल खिलाड़ियों की बात सरकार तक पहुंचाएंगे। उनके स्टेडियम और स्पेशल खिलाड़ियों के लिए हमेशा खुले हैं। स्पेशल खिलाड़ियों को खेल विभाग हर संभव मदद  प्रदान करेगा।

वहीं उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय ने कहा कि वह सामान्य खिलाड़ियों की तरह स्पेशल खिलाड़ियों के लिए भी राज्य खेल आयोजित करवाएंगे। साथ ही स्पेशल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे।

इस मौके पर साहस स्पोर्ट्स अकादमी की डा. सुधा बाजपेयी ने कहा कि इस बार वह हौसला स्पेशल गेम्स का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर करेंगी।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश कराटे संघ के अध्यक्ष टीपी हवेलिया, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के मो. रफत, शतरंज संघ के एसके तिवारी, उत्तर प्रदेश रोइंग संघ के सचिव सुधीर शर्मा, आशा आवा की प्रधानाचार्या श्रीमती बासु, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र कुमार समेत तमाम लोग मौजूद थे। 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

श्री भारती पब्लिक स्कूल में फिटनेस जागरण संपन्न
स्वर्गीय अनिल शर्मा मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट संपन्न
400 मीटर में बलिया की अंजलि को प्रथम स्थान
वाराणसी मंडल विजेता, फाइनल में लखनऊ मंडल को 12-6 गोल से हराया
उत्तर प्रदेश की आकांक्षा वर्मा भारतीय ट्रैक साइकिलिंग टीम में चयनित
खेल विभाग उत्तराखंड ने लिया अपने कब्जे में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
खेल जगत को बड़ी क्षति ,खेल जगत न्यूज़ पेपर के निदेशक अनिल शर्मा नही रहे 29 जनवरी को 11:00 बजे होगा अंतिम संस्कार
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर खेल जगत समाचार व गंगा समग्र रामगंगा भाग के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम दौड़
राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक दौड़ देश के नाम,इसके साथ ही राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद कराटे,ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मल्टीपरपज बहुउद्देशीय हॉल का किया शुभारंभ
नही रहे समाजवाद के जीवंत प्रतिमान डॉ विजय मित्र द्विवेदी
फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 1500 किमी साइकिल चलाएंगे सेवानिवृत्त सैन्य युगल
46वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश ने जीता कांस्य पदक
खेल महाकुंभ उत्तराखंड का शुभारंभ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
शूटिंग बॉल वर्ल्ड कप 2 मार्च से, राज्यसभा सांसद ने जारी की किट
फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन झाँसी को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन से मिली मान्यता
उत्तर प्रदेश पुलिस में खो-खो खेल शामिल,खो खो खिलाड़ियों के लिए खुले रास्ते
वी0आर0ए0एल0 राजकीय महिला महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘‘उमंग’’ का शुभारंभ
हाॅकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द की 44वीं पुण्यतिथि पर खिलाड़ियों ने किया नमन
73वाँ जिला मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जनपद श्रावस्ती में संपन्न,एडिशनल एस पी प्रवीण कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया शुभारंभ