आदर्श मोहिते के चमकदार प्रदर्शन के दम पर तेलुगू योद्धाज ने राजस्थान वॉरियर्स को हराया; अल्टीमेट खो खो में दर्ज की अपनी लगातार दूसरी जीत

महाराष्ट्र पुणे, आदर्श मोहिते के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर तेलुगु योद्धाज टीम ने महालुंगे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को राजस्थान वॉरियर्स को 21 अंकों के अंतर से हराकर अल्टीमेट खो-खो के उद्घाटन संस्करण में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

 मोहिते ने डिफेंस में प्रभावित किया। उन्होंने पहली पारी में मैदान पर तीन मिनट 43 सेकंड बिताए और फिर 10 अंक बनाकर तेलुगु योद्धा को 68-47 के अंतर से से जीत दिला दी।
 
मोहिते के अलावा, प्रसाद पाडे ने दो डाइव के साथ तेलुगु योद्धा के लिए 13 अंक बनाए, जबकि रोहन शिंगडे ने भी 10 अंक बनाए।
 
राजस्थान वॉरियर्स के लिए कप्तान मजहर जमादार ने छह खिलाड़ियों को आउट करते हुए 17 अंक जुटाए, जिसमें छह डाइव शामिल हैं। शुशांत कलधोन ने नौ अंक हासिल करते हुए चार खिलाड़ियों को आउट किया।
   
इससे पहले, राजस्थान वॉरियर्स ने टॉस जीतकर डिफेंस का फैसला किया। तेलुगु योद्धाज ने दो वजीरों-सचिन भारगो और प्रतीक वायकर को लेकर पावरप्ले के साथ शुरुआत की।
 
राजस्थान के अक्षय गणपुले और गोविंद यादव ने तेलुगु योद्धाज की डिफेंस की परीक्षा ली और अपनी टीम के लिए दो डिफेंस बोनस अंक भी अर्जित किए। हालांकि, अरुण गुंकी ने गोविंद को एक शानदार पोल डाइव के साथ आउट कर विपक्षी टीम के पहले बैच को दो मिनट और 36 सेकंड में आउट कर दिया। इस तरह योद्धाज ने 24-2 की बढ़त के साथ पहला टर्न समाप्त कर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली।
 
राजस्थान ने अटैक में अच्छी प्रतिक्रिया दी, लेकिन मोहिते नाबाद रहे और मैट पर तीन मिनट से अधिक समय बिताया। मोहित के शानदार प्रदर्शन ने यह सुनिश्चित किया कि तेलुगु योद्धाज 30-20 की बढ़त के साथ पहली पारी पूरी करें।
 
तेलुगु योद्धाज ने इसके बाद भी लय को कम नहीं होने दिया और अटैक करते हुए दूसरी पारी के पहले सात मिनट में प्रभावशाली 36 अंक बनाकर अपनी बढ़त को और मजबूत कर दिया।

तेलुगू योद्धाज ने फाइनल टर्न में भी अपना दबदबा बनाए रखा और मैच को काफी आराम से अपने नाम कर लिया।

बाद में आज रात, गुजरात जायंट्स तीसरे दिन के दूसरे मैच में ओडिशा जगरनॉट्स के साथ भिड़ेंगे।
 
भारत की पहली फ्रैंचाइजी-आधारित खो-खो लीग का फाइनल 4 सितंबर को होगा। इसका आयोजन श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ( महालुंगे, पुणे, महाराष्ट्र) में हो रहा है।
 
खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से अमित बर्मन द्वारा प्रमोटेड  अल्टीमेट खो खो का सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पांच भाषाओं में सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इसके मैचों को सोनी टेन 1 (अंग्रेजी), सोनी टेन 3 (हिंदी और मराठी) सोनी टेन 4 (तेलुगु और तमिल) के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफार्म SonyLIV पर लाइव स्ट्रीम होते हुए देखा जा सकता है।
 
बुधवार को मुंबई खिलाड़ीज का सामना गुजरात जायंट्स से होगा जबकि चेन्नई क्विक गन्स का सामना तेलुगु योद्धाज से होगा।
 
चेन्नई क्विक गन्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई खिलाड़ीज, ओडिशा जगरनॉट्स, राजस्थान वॉरियर्स और तेलुगु योद्धा वे छह फ्रेंचाइजी टीमें हैं जो 22 दिनों तक चलने वाली इस लीग में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
 

प्रत्येक दिन दो मैच होते हैं और मैचों का लाइव कवरेज भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होता है।

टीवी पर लाइव एक्शन देखने के लिए सोनी टेन 1 (अंग्रेजी), सोनी टेन 3 (हिंदी और मराठी), सोनी टेन 4 (तेलुगु और तमिल) और सोनीलिव ट्यून इन करें।
 

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

श्री भारती पब्लिक स्कूल में फिटनेस जागरण संपन्न
स्वर्गीय अनिल शर्मा मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट संपन्न
400 मीटर में बलिया की अंजलि को प्रथम स्थान
वाराणसी मंडल विजेता, फाइनल में लखनऊ मंडल को 12-6 गोल से हराया
उत्तर प्रदेश की आकांक्षा वर्मा भारतीय ट्रैक साइकिलिंग टीम में चयनित
खेल विभाग उत्तराखंड ने लिया अपने कब्जे में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
खेल जगत को बड़ी क्षति ,खेल जगत न्यूज़ पेपर के निदेशक अनिल शर्मा नही रहे 29 जनवरी को 11:00 बजे होगा अंतिम संस्कार
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर खेल जगत समाचार व गंगा समग्र रामगंगा भाग के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम दौड़
राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक दौड़ देश के नाम,इसके साथ ही राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद कराटे,ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मल्टीपरपज बहुउद्देशीय हॉल का किया शुभारंभ
नही रहे समाजवाद के जीवंत प्रतिमान डॉ विजय मित्र द्विवेदी
फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 1500 किमी साइकिल चलाएंगे सेवानिवृत्त सैन्य युगल
46वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश ने जीता कांस्य पदक
खेल महाकुंभ उत्तराखंड का शुभारंभ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
शूटिंग बॉल वर्ल्ड कप 2 मार्च से, राज्यसभा सांसद ने जारी की किट
फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन झाँसी को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन से मिली मान्यता
उत्तर प्रदेश पुलिस में खो-खो खेल शामिल,खो खो खिलाड़ियों के लिए खुले रास्ते
वी0आर0ए0एल0 राजकीय महिला महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘‘उमंग’’ का शुभारंभ
हाॅकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द की 44वीं पुण्यतिथि पर खिलाड़ियों ने किया नमन
73वाँ जिला मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जनपद श्रावस्ती में संपन्न,एडिशनल एस पी प्रवीण कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया शुभारंभ