गौरव गुप्ता व कृष्ण दयाल यादव पुरुष एकल के और मन्तसा इकबाल व अंजली केशरी महिला एकल के फाइनल में

वाराणसी, 8  जुलाई। वाराणसी कैरम एसोसिएशन  और पटेल स्पोर्टिंग क्लब  के संयुक्त तत्वाधान  में ईंगलिसियालाइन के चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडा कक्ष में पिछले  सत्ताइस  दिनों से  चल रही स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग के अन्तर्गत आज खेले गये पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मैचों में जिले के चौथी रैंकिंग के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी कृष्ण दयाल यादव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये आशा के विपरीत जिले के प्रथम वरियता प्राप्त जाने माने खिलाडी शिवदयाल यादव को दो सीधे सेटों में  परास्त करके पहली बार किसी जिला स्तरीय  प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार प्रवेश किया।

वहीं द्वितीय  वरियता प्राप्त  युवा खिलाड़ी  गौरव गुप्ता ने भी अपना उत्तम  प्रदर्शन जारी  रखते हुये गैर नामांकित  प्रियान्शू यादव  को दो सीधे सेटों में हरा करके  फाइनल  में अपनी जगह बनाने में सफल  रहे ।

आज  ही खेले गए महिला वर्ग के सेमीफाइनल मैचों में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेल चुकी जिले के नंबर एक खिलाड़ी मंतसा इकबाल में युवा खिलाड़ी ऋतंभरा को दो सीधे सेटों में  पराजित करके  फाइनल में अपनी जगह बनाया तो वहीं जिले के दूसरे नंबर की खिलाड़ी अंजलि केसरी ने पूर्व जूनियर नेशनल चैंपियन और तीसरे नंबर की खिलाड़ी कामना गुप्ता  को तीन  संघर्षपूर्ण  सेटों में हराकर फाइनल में शानदार प्रवेश किया।

आज खेले गए  पुरूष वर्ग  के दोनों सेमीफाइनल  मैचों के परिणाम  इस प्रकार  रहे =  चतुर्थ नामांकित  खिलाड़ी  कृष्ण दयाल यादव ने शिर्ष नामांकित खिलाडी  शिवदयाल यादव को  दो  संघर्षपूर्ण  सेटों में 18=15 22==18  से  पराजित  किया  तो वहीं द्वितीय  नामांकित खिलाड़ी   गौरव  गुप्ता ने   गैर नामांकित खिलाड़ी  प्रियान्शू यादव  को    दो  सेटों में  24=09   25=10 से पराजित  करके फाइनल  में प्रवेश  किया ।

महिला एकल सेमीफाइनल =
पहले सेमीफाइनल में शीर्षस्थ खिलाड़ी मंतसा इकबाल ने प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी ऋतंभरा को दो आसान सीटों में 25=07 , 23= 10 से हराया ,तो वही जिले की नंबर दो खिलाड़ी अंजली केशरी ने अनुभवी और सीनियर खिलाड़ी कामना गुप्ता को तीन संघर्ष क्षेत्रों में 21=08 ,06=25, 24=09 से हराकर फाइनल में प्रवेश पाया ।

पूर्व  में दी गई  सूचना के अनुसार महिला एवम  पुरुष  वर्ग के एकल और युगल स्पर्धा के चारों र्फाइनल मैच *9 जुलाई दिन रविवार  यानी आज पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे के बीच *सिंह  निकेतन मलदहिया में होगा, पहले महिला पुरूष वर्ग  दोनों वर्गों के  युगल  फाइनल  होंगे  उसके बाद  दोनों वर्गो के *सिंगिल्स  फाइनल खेले जायेंगे  ।

मैचों का संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष  बैजनाथ सिंह तथा सचिव अश्वनी चक्रवाल की देखरेख में प्रधान निर्णायक रमेश कुमार वर्मा और सहायक  रवि आर्या के नेतृत्व  में निर्णायक,अभिषेक  विश्वकर्मा, सन्दीप यादव  श्रीप्रसाद  सोनी ,रिषिता केशरी ,हर्षित  केशरी और हरियाली सिंह  ने किया ।
 

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

श्री भारती पब्लिक स्कूल में फिटनेस जागरण संपन्न
स्वर्गीय अनिल शर्मा मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट संपन्न
400 मीटर में बलिया की अंजलि को प्रथम स्थान
वाराणसी मंडल विजेता, फाइनल में लखनऊ मंडल को 12-6 गोल से हराया
उत्तर प्रदेश की आकांक्षा वर्मा भारतीय ट्रैक साइकिलिंग टीम में चयनित
खेल विभाग उत्तराखंड ने लिया अपने कब्जे में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
खेल जगत को बड़ी क्षति ,खेल जगत न्यूज़ पेपर के निदेशक अनिल शर्मा नही रहे 29 जनवरी को 11:00 बजे होगा अंतिम संस्कार
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर खेल जगत समाचार व गंगा समग्र रामगंगा भाग के संयुक्त तत्वाधान में श्री राम दौड़
राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक दौड़ देश के नाम,इसके साथ ही राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद कराटे,ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम के स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मल्टीपरपज बहुउद्देशीय हॉल का किया शुभारंभ
नही रहे समाजवाद के जीवंत प्रतिमान डॉ विजय मित्र द्विवेदी
फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 1500 किमी साइकिल चलाएंगे सेवानिवृत्त सैन्य युगल
46वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश ने जीता कांस्य पदक
खेल महाकुंभ उत्तराखंड का शुभारंभ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
शूटिंग बॉल वर्ल्ड कप 2 मार्च से, राज्यसभा सांसद ने जारी की किट
फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन झाँसी को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन से मिली मान्यता
उत्तर प्रदेश पुलिस में खो-खो खेल शामिल,खो खो खिलाड़ियों के लिए खुले रास्ते
वी0आर0ए0एल0 राजकीय महिला महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘‘उमंग’’ का शुभारंभ
हाॅकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द की 44वीं पुण्यतिथि पर खिलाड़ियों ने किया नमन
73वाँ जिला मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जनपद श्रावस्ती में संपन्न,एडिशनल एस पी प्रवीण कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया शुभारंभ