7वी राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ ने झटके पदक

पिथौरागढ़: बेरीनाग के कुंवर महीराज सिंह हिमालया इंटर कॉलेज चौकोरी के 30 खिलाड़ियों ने सातवी राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में अंडर 14/ 17 बालक / बालिका आयु वर्ग में अपने अपने भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए 9 स्वर्ण पदक 4 रजत पदक और 11 कांस्य पदक जीतते हुए कुल 24 पदक अपने नाम किया | प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस, हरिद्वार टिहरी गढ़वाल पौड़ी गढ़वाल देहरादून उधम सिंह नगर नैनीताल अल्मोड़ा पिथौरागढ़ आदि जनपदों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने सब जूनियर जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रतिभाग किया | 

मथुरा के तलवारबाजी के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

मथुरा:आज मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने तलवारबाजी (फेन्सिन्ग )खेल में मथुरा स्टेडियम की कामना चौहान को सम्मानित किया । तलवारबाजी खिलाड़ियों के लिए  हर समय मदद के लिए तैयार रहने वाले |  जिला क्रीड़ा अधिकारी एस पी बमनिया , जिला तलवारबाजी संघ के जिला अध्यक्ष  कमल कांत उपमन्यु , सचिव विनोद शर्मा और सीनियर खिलाड़ी आदि रहे| 

खेल ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण संपन्न

इलाहाबाद: मधु वनस्पति इंटर कॉलेज इलाहाबाद में आज पूर्व में हुई खेल जगत समाचार द्वारा खेल ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य, व्यायाम शिक्षिका ,अन्य अधिकारी उपस्थित रहे यह जानकारी प्रभारी खेल जगत संयोजक सुनील यादव ने दी उन्होंने बताया इस परीक्षा में इलाहाबाद जनपद के लगभग 1000 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिनका आज जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण कर विजई प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

नौकुचियाताल इंटर कॉलेज नैनीताल मे खेल पर चर्चा

 नैनीताल :नैनीताल नौकुचियाताल इंटर कॉलेज मे खेल पर चर्चा हुई जिसमें विद्यालय के युवाओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल स्वरूप, व्यायाम शिक्षक कैलाश ,प्रदीप जोशी, राहुल सिंह ,राजेंद्र सिंह भंडारी ,ललिता पंचपाल ,जेपी सिंह व अन्य विद्यालय स्टाफ भी शामिल हुआ इस मौके पर आगामी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाली उत्तराखंड ज्ञान परीक्षा के विषय में भी चर्चा हुई।

राज्य स्तरीय बुशू प्रतियोगिता का समापन

 

हरिद्वार:राजस्तरीय बुशू प्रतियोगिता का आयोजन 40 बटालियन पी,ए,सी हरिद्वार में किया गया प्रतियोगिता में10 जिलों के खिलाड़ियों ने महिला पुरुष वर्ग में 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ,40 बटालियन पीएसी के कमांडेंट ने किया इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस ने भी प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के समापन पर क्षेत्रीय विधायक उत्तराखंड वूशु एसोसिएशन के अध्यक्ष आदि ने विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए धन्यवाद  उत्तराखंड बुशू एसोसिएशन की सचिव आरती ने दिया।

Pages