प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबॉल , खो खो प्रतियोगिता का समापन

बरेली :प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबॉल , खो खो प्रतियोगिता का समापन हुआ | खो-खो प्रतियोगिता फाइनल मैच के परिणाम -वाराणसी आजमगढ़ के बीच मैच खेला गया जिसमें वाराणसी ने आजमगढ़ को एक प्वाइंट से हराकर विजेता रही |
वॉलीबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच के परिणाम -लखनऊ गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ में गोरखपुर को 3-0 से जीत हासिल की |

प्रादेशिक सब-जूनियर तीरन्दाजी प्रतियोगिता २०१८

मथुरा :दिनांक 29 -30 सितंबर को बागपत में आयोजित होने वाली प्रादेशिक सब-जूनियर तीरन्दाजी प्रतियोगिता २०१८ में भाग लेने के लिए जिला मथुरा की टीम के चयन हेतु एक जिला तीरन्दाजी संघ के द्वारा आज रतनलाल फूल कटोरी देवी विद्यालय में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सत्यदेव प्रसाद को मिला ध्यान चंद अवॉर्ड

मेरठ :मेरठ गुरुकुल प्रभात आश्रम मेरठ से स्नातक कर चुके सतदेव प्रसाद को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा ध्यान चंद अवॉर्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद रहे सत्यदेव प्रसाद के द्वारा तीरंदाजी खेल मे की गई उपलब्धियों, आर्चरी कोचिंग क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने व खेल को बढ़ावा देने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया खेल जगत की वार्ता पर सत्यदेव ने बताया स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया में रहते हुए मेरे से पहले अभी तक यह पुरस्कार किसी को नहीं मिला है भारतीय तीरंदाजी के इतिहास में मैं पहला खिलाड़ी हूं जिसको यह ध्

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में माल्यार्पण

बरेली
बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण करते विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष पवन अरोरा साथ में जिला अध्यक्ष मणिकांत ,क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मी शंकर, सुनील कुमार, हरिशंकर, मुजाहिद अली, शमीम, सोनू सुरतिया आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

हिमा दास को अर्जुन पुरस्कार

नई दिल्ली. राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का वितरण किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। एथलीट हिमा दास को अर्जुन पुरस्कार दिया गया।

Pages