प्रदेशीय महिला वॉलीवाल व खो-खो को प्रतियोगिता 24 सितंबर से बरेली को मिली मेजबानी

प्रदेशीय महिला बॉलीबॉल एवं खो खो खेल प्रतियोगिता जो बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम 24 सितंबर से 26 सितंबर तक चलेगी प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश खेल विभाग के तत्वधान में व क्षेत्रीय खेल कार्यालय के सहयोग से आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता में 18 मंडल के महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं यह जानकारी क्षेत्रीय खेल कार्यालय मैं आयोजित बैठक मे दी गई बैठक में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मी शंकर ने बताया इस प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिनके रहने और खाने का पूरा बंदोबस्त कर लिया गया है निर्णायक मंडल मैं उत्तर प्रदेश खो-खो एसोसिएशन व वॉलीबॉल एसोसिएशन के क्वालीफाई रेफरी के द्वारा रहेगा जै

छोटी सी आशा देगी हजारों बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण

आगामी 20 अक्टूबर से बरेली के विभिन्न कन्या इंटर कॉलेजों में छोटी सी आशा संस्था के माध्यम से हजारों बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने जा रही है यह जानकारी खेल जगत को आयोजित छोटी सी आशा की बैठक में दी गई आयोजन सचिव प्रिंस गुप्ता ने बताया ऐसे आयोजनों से महिलाओं में आत्मनिर्भरता के साथ-साथ शारीरिक विकास होता है इस आयोजन में प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाओं को पुरस्कार वितरित भी किए जाएंगे मौके पर छोटी सी आशा संस्था अध्यक्ष पारुल मालिक, रिप्सी तनेजा, मीनल सिंह ,प्रिया टंडन, विभा गुप्ता, शरन बिंद्रा,रजनीत ओबरॉय,राखी ओबरॉय,क्षितिज सक्सेना आदि मौजूद रहे।

क्रॉस कंट्री रेस में के ऐ पी जी कॉलेज के वसीम और डौली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

   के ऐ पी जी कॉलेज कासगंज ने  आगरा विश्वविद्यालय की अंतर महा विद्यालयी क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन 19 सितंबर को प्रातः5:30 पर हुआ इस प्रतियोगिता में पुरुषो में के ऐ पी जी कॉलेज के वसीम अली और महिलाओं में के ऐ पी जी कॉलेज की डौली वशिष्ठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

 पुरुषो की टीम चेम्पियनशिप KR कॉलेज मथुरा व दूसरे स्थान पर के ऐ पी जी कॉलेज तथा महिलाओं की टीम चेम्पियनशिप में नगर पालिका डिग्री कॉलेज कासगंज प्रथम व के ऐ पी जी कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा 

Pages