जीआरएम में तीन दिवसीय शतरंज खेल प्रोत्साहन कैंप शुरू

बरेली/क्रीड़ा भारती बरेली और खेल जगत फाउंडेशन बरेली के तत्त्वाधान में जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में आज से तीन दिवसीय शतरंज खेल प्रोत्साहन कैंप 2024 आरंभ हुआ।

कैंप का उदघाटन जीआरएम स्कूल के प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने किया।कैंप में जीआरएम स्कूल के 50 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आज प्रथम दिवस अनूप कुमार और वेद प्रकाश द्वारा बच्चों को शतरंज की बारीकियां सिखाई गईं।

जयपुरिया स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन

बरेली/क्रीड़ा भारती बरेली,नहेरू युवा केन्द्र बरेली,व खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के सहयोग में बरेली के जयपुरिया पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय शतरंज शिविर के समापन हुआ।

जयपुरिया स्कूल के सभी विद्यार्थियों को शतरंज कोच अनूप द्वारा शतरंज खेल का प्रशिक्षण दिया।

क्रीड़ा भारती के बैनर तले हो रहा शतरंज प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर विद्यालय निदेशक अंकित अग्रवाल प्रधानाचार्य ममतेश माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुऐ कहां की शतरंज खेल विद्यार्थी की बौद्धिक क्षमता में विकाश तो करता ही है इसके साथ-साथ करियर बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।

आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड खेल विभाग में कसी कमर, टिहरी झील में वॉटर स्पोर्ट्स तो पिथौरागढ़ में होगी बॉक्सिंग

देहरादून /खेल विभाग के अधिकारियों के साथ खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य द्वारा आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की I

बैठक में अधिकारियों को भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा जीटीसीसी का गठन होने के उपरांत राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तिथि को घोषित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए I

साथ ही राष्ट्रीय खेलों के तहत किये जाने वाले पीएमयू की टेंडर प्रक्रिया के साथ ही अन्य कार्यों को तय समय पर पूरा करने व जनपद पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग और जनपद टिहरी स्थित झील में वॉटर स्पोर्ट्स के आयोजन किये जाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए I

पेरिस ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियों पर पैनल परिचर्चा में शीर्ष ओलंपियनों के साथ शामिल हुए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया

दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के सहयोग से आयोजित की गई परिचर्चा 

बेदी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया वन महोत्सव व विद्यार्थियों को दिखाई गई हिंदी फिल्म अगस्त्य

बरेली/ बेदी इंटरनेशनल स्कूल मैं वन महोत्सव के समापन पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हैंड पेंटिंग, डॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग व नाटक के माध्यम से जीवन में पेड़ों के महत्व को दर्शाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया  ।

इस अवसर पर  बच्चों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा व देखभाल का संकल्प भी लिया तथा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित ऋषि अगस्त्य पर एक लघु फिल्म दिखाई गई, जिसमें दिव्यांग बच्चों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जो विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

Pages