38 वें राष्ट्रीय खेल में मुक्केबाज़ी के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 6 February 2025 - 1:03amपिथौरागढ़/38 वें राष्ट्रीय खेल के मुक्केबाज़ी क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले आज श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज इंडोर स्टेडियम में खेले गए। प्रतियोगिता के छठे दिन पुरुषों और महिलाओं की विभिन्न भारवर्ग की श्रेणियों में रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले।
पुरुष वर्ग के परिणाम:
फ्लाई वेट (51 किग्रा) वर्ग में उत्तराखंड के दीपक कुमार को सर्विसेज के मंडेंगबम जदुमणि ने हराया, जबकि असम के गौरव मजूमदार हरियाणा के विकास से पराजित हुए।