रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
![](https://kheljagat.in/sites/kheljagat.in/files/styles/600x/public/IMG-20250211-WA0505.jpg?itok=shPJunp8)
बरेली/ रानी अवंती बाई महाविद्यालय में युवा महोत्सव के द्वितीय दिवस क्रीड़ा समारोह के समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव कुमार मौर्य, IAS, नगर आयुक्त, बरेली ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संध्या रानी शाक्य ने छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का आरंभ मशाल जला कर और खेल संबंधी ध्वजाओं के साथ छात्राओं ने मार्च पास्ट किया और मुख्य अतिथि को सलामी दी।
इसके पश्चात् 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें इरम प्रथम, मानतशा द्वितीय एवं वर्षा पटेल तृतीय स्थान पर आई। इसके अतिरिक्त लम्बी कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें इरम प्रथम, मानतशा द्वितीय एवं वर्षा तृतीय स्थान पर आई।
इसके पश्चात् महाविद्यालय की प्राचार्य एवं सभी प्राध्यापकों के द्वारा विजई छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ अनुभूति के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बीए की छात्रा वर्षा पटेल को चैंपियन घोषित किया गया।
क्रीड़ा समारोह का समापन प्राचार्य प्रोफेसर संध्या रानी शाक्य द्वारा ध्वजा अवरोहण करके किया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के युवा महोत्सव में कुछ सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं जैसे आशुवाद, केश सज्जा एवं कविता वाचन का भी आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर प्रोफेसर मनीषा राव,प्रोफेसर संध्या सक्सेना, डॉ रंजू राठौर, डॉ मनोज कुमार, डॉ पंकज अग्रवाल, डॉक्टर फौजिया खान, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉक्टर प्रवीण कुमार, डॉक्टर निशा वर्मा, डॉ हिमशिखा, डॉ एकता सिंह, श्रीमती नेहा गुप्ता, डॉ अनु महाजन, डॉ भूपेंद्र कुमार, डॉक्टर सुरभि श्रीवास्तव, डॉक्टर रिंकू कुमार, डॉ विकास वर्मा पटेल, डॉ दिनेश, डॉ प्रद्युम्न कुमार तथा शिक्षणोत्तर कर्मचारी में गजेन्द्र पाल, रॉक़ीर अहमद, केशव जगजीवन, श्रीमती राजमाला आदि मौजूद रहे।
![](https://kheljagat.in/sites/kheljagat.in/files/IMG_20250212_095515.jpg)