रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश

बरेली/रानी अवंती बाई महिला डिग्री कॉलेज में रेंजर शिविर निपुण का आज समापन हुआ। समापन समारोह की शुरुआत ध्वज शिष्टाचार एवं ध्वजारोहण के साथ हुई।
इसके साथ ही स्काउट गाइड झंडा गीत प्रस्तुत किया गया। रेंजर्स ने महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया स्वच्छता अभियान के बाद रेंजर्स द्वारा बीपी सिक्स योग अभ्यास किया गया।
डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड श्रीमती जमुनावती ने रेंजर्स की लिखित परीक्षा सम्पन्न करायी। लिखित परीक्षा के पश्चात् सभी रेंजर्स ने अपने पाँच दिवसीय शिविर के अनुभव साझा किये और ताउम्र रेंजर्स के नियमों पर चलने के लिए अपने आपको प्रतिबद्ध किया।
कुछ रेंजर्स जैसे-आर्पिता, शगुन, सोनम, शशि, निदा, नेहा, अंजलि, अंजू, आयतमुस्कान ने देश भक्तिगीत एवं लोकगीत की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय की सभी रेंजर्स ने उत्साहपूर्वक शिविर में प्रतिभाग किया।
अन्त में डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड श्रीमती जमुनावती ने रेंजर्स एवं रेंजर्स ने ध्वजा अवरोहण किया तथा राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ।
सभी कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सन्ध्या रानी के संरक्षण में आयोजित हुआ।