वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन

बरेली/24 अप्रैल 2025 को वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय, बरेली में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत आज महाविद्यालय में पारंपरिक खेलों का आयोजन खेल शिक्षक डॉ अनुभूति के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें रस्सा कूद ,खो खो,एवं पिट्टू आदि खेल शामिल रहे।
इस अवसर पर डॉ रंजू राठौर डॉ प्रवीण कुमार एवं श्रीमती नेहा गुप्ता,कार्यक्रम अधिकारी डॉ हिम शिखा यादव एवं समस्त महाविद्यालय के शिक्षक एवं खिलाड़ी मौजूद रहे ।
सभी कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ संध्या रानी शाक्य के संरक्षण में सम्पन्न हुआ।

