11 लाख नकद राशि की इंटर नेशनल रेटिंग चेस प्रतियोगिता लखनऊ में
Submitted by Ratan Gupta on 18 December 2024 - 9:11pmलखनऊ/उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आज ग्यारह लाख रूपए धनराशि की " कृष्ण गोपाल कपूर मेमोरियल " इंटर नेशनल रेटिंग चेस प्रतियोगिता आज स्थानीय गैंजेस क्लब में प्रारंभ हुई।
इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 23 राज्यों ( वेस्ट बंगाल , उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश, बिहार ,कर्नाटक ,गुजरात ,राजस्थान व उत्तर प्रदेश से कुल 218 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।जिसमें 192 पुरुष व 26 महिला प्रतिभागी है।