ऑनलाइन अंडर-16 चेस ओपन में नारायण व शुभि चैंपियन
Submitted by Ratan Gupta on 7 June 2021 - 8:26pmलखनऊ। मैनपुरी के नारायण सिंह चौहान ने यूपी चेस स्पोर्टस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित विभिन्न आयु वर्गो की ऑनलाइन शतरंज चयन प्रतियोगिताओं के अंडर-16 आयु ओपन वर्ग में सर्वाधिक 5.5 अंकों के साथ विजेता रहे। वहीं अंडर-16 बालिका वर्ग में गाजियाबाद की शुभि गुप्ता 4.5 अंक के साथ चैंपियन बनी।
अंडर-19 वर्ग के भी विजेता रहे नारायण चौहान अंडर-1़6 आयु वर्ग में भी अव्वल रहे। वहीं लखनऊ के पृथ्वी सिंह, वाराणसी के शिवेश सिंह और सोनभद्र के संकल्प त्रिपाठी तीनों के 5-5 अंक रहे लेकिन बेहतर टाई ब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे से चौथे स्थान तक रहे।