ऑनलाइन अंडर-16 चेस ओपन में नारायण व शुभि चैंपियन
लखनऊ। मैनपुरी के नारायण सिंह चौहान ने यूपी चेस स्पोर्टस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित विभिन्न आयु वर्गो की ऑनलाइन शतरंज चयन प्रतियोगिताओं के अंडर-16 आयु ओपन वर्ग में सर्वाधिक 5.5 अंकों के साथ विजेता रहे। वहीं अंडर-16 बालिका वर्ग में गाजियाबाद की शुभि गुप्ता 4.5 अंक के साथ चैंपियन बनी।
अंडर-19 वर्ग के भी विजेता रहे नारायण चौहान अंडर-1़6 आयु वर्ग में भी अव्वल रहे। वहीं लखनऊ के पृथ्वी सिंह, वाराणसी के शिवेश सिंह और सोनभद्र के संकल्प त्रिपाठी तीनों के 5-5 अंक रहे लेकिन बेहतर टाई ब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे से चौथे स्थान तक रहे।
अंडर-16 बालिका वर्ग में गाजियाबाद की शुभि गुप्ता ने सर्वाधिक 4.5 अंक जुटाए। लखनऊ की सान्वी अग्रवाल 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। वाराणसी की ऐशानी पाठक और झांसी की पूर्वी राजपूत के 3.5-3.5 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक स्कोर के चलते क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर रहे।
अंडर-16 ओपेन वर्ग के छठे तथा अन्तिम दौर में पहले बोर्ड पर अरनव धमीजा ने सफेद मोहरों से क्वीन पान ओपनिंग में खेल शुरू किया। जवाब में नारायण चौहान ने क्वींस इंडियन डिंफेस के सहारे अरनव की किंग पर जबरदस्त आक्रमण से 38 चालों में बाजी जीती। दूसरे बोर्ड पर मुरादाबाद के शौर्य प्रभाकर रस्तोगी और पृथ्वी सिंह के बीच में पर्क डिफेस में बाजी हुई।
इसमें पृथ्वी ने 19वीं चाल में काले मोहरो से खेलते हुए शौर्य के एक पैदल को मारने के बाद 48 चालों में जीत दर्ज की। तीसरे बोर्ड पर वाराणसी के शिवेश सिंह और लखनऊ के मेधांश सक्सेना के मध्य क्वीन पान ओपनिंग में मेधांश ने शिवेश के 2 पैदल को मात देकर दबाव बनाया लेकिन बाद में की गई बड़ी गलती के चलते वो ये बाजी 37 चालों में हार गए।
ऑनलाइन अंडर-16 चेस : पृथ्वी, मेधांश सक्सेना और प्रणव अग्रवाल को संयुक्त बढ़त अंडर-16 महिला वर्ग के पांचवे तथा अंतिम दौर में पहले बोर्ड पर ऐशानी पाठक और शुभि गुप्ता के बीच स्लाव डिफेस में बाजी हुई जिसमें जिसमें 32 चालों के बाद दोनों खिलाड़ी बाजी ड्रा रही। दूसरे बोर्ड पर सान्वी अग्रवाल और गाजियाबाद की विदिशा शर्मा के बीच क्लोज सिसिलियन डिफेस में टक्कर में सान्वी ने प्रतिद्वंद्वी के किंग साइड पर जबरदस्त हमले से 28 चालों में जीत से पूरे अंक जुटाए।
तीसरे बोर्ड पर पूर्वी राजपूत ने वाराणसी की वल्लभी गोयल को सिसिलियन डिफेंस में 24 चालों में मात देते हुए पूरे अंक जुटाए। दोनों आयु वर्ग में पहले दो खिलाड़ी 13 जून से 14 जून तक होने वाली अंडर-16 ओपन तथा बालिका वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अंतिम परिणामः
अंडर-16 ओपनः- प्रथम: नारायण चौहान (5.5 अंक), द्वितीय: पृथ्वी सिंह (5 अंक), तृतीय: शिवेश सिंह (5 अंक)
अंडर-16 बालिका वर्गः- प्रथम: शुभि गुप्ता (4.5 अंक), द्वितीय: सान्वी अग्रवाल (4 अंक), तृतीय:ऐशानी पाठक (3.5 अंक) ।