अदित्री सिंह ने दमदार खेल से जीता बालिका अंडर-14 खिताब
Submitted by Ratan Gupta on 30 January 2025 - 11:46pmचंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट
बालक अंडर-16 : एकल में शिखर कुमार, युगल में शिखर सिंह व अनय श्रीवास्तव चैंपियन
लखनऊ, 30 जनवरी 2025। अदित्री सिंह ने चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए बालिका अंडर-14 वर्ग में खिताबी जीत दर्ज की। दूसरी ओर बालक अंडर-16 एकल में शिखर कुमार व बालक अंडर-16 युगल में शिखर सिंह व अनय श्रीवास्तव चैंपियन बने।