उत्तराखंड के बैडमिंटन सितारे पहले दिन महत्वपूर्ण जीत के साथ आगे बढ़े
Submitted by Ratan Gupta on 29 January 2025 - 11:55pmदेहरादून/ 38 वें राष्ट्रीय खेल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुष और महिला दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टी-पर्पज हॉल में देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय मंच पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
पुरुषों के ग्रुप बी में अरुणाचल प्रदेश का सामना राजस्थान से हुआ, लेकिन अंत में उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने शानदार खेल दिखाया और महत्वपूर्ण युगल मुकाबले जीते तथा एकल मुकाबलों में जीत हासिल कर जीत पक्की की। अरुणाचल प्रदेश ने उम्मीद की किरण दिखाई, लेकिन जरूरत पड़ने पर महत्वपूर्ण अंक नहीं जुटा सका।