सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे

बरेली/वर्ष 2005 से 2014 तक पूरे प्रदेश में खेल और खिलाड़ी के नाम पर बड़ा खेल खेला गया।
तत्कालीन सरकारों ने केंद्र की कांग्रेस सरकार से मिल कर बड़े बड़े स्टेडियम का निर्माण किया निर्माण भी शहरी आबादी से दूर दराज में किया गया जहां न कोई खिलाड़ी पहुंच सकता महिला खिलाड़ी तो बहुत दूर की बात है।
न ही उसका सदुपयोग हो पाया रख रखाव के अभाव में वो सब खराब हो रही हैं स्टेडियम निर्माण मे बड़ी बन्दर बांट हुई सब सफेद हाथी साबित हुए केवल और केवल जैव भरने का काम हुआ।
स्टेडियम के बहाने भूमि का भी बड़ा खेल खेला गया बस हर खेल में खिलाड़ी बनाने या खेल को बढ़ाने का काम ग्राम से लेकर शहर तक प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने बढावा दिया ।
आज खिलाडियों को प्रोत्साहन सुविधा देने की भी चिंता किया खेलों इन्डिया खेलों के माध्यम से पूरे देश में जागरुकता कार्यक्रम चलाया सांसद खेल स्पर्धा पर भी प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में खेल खिलाड़ियों के लिए कार्यक्रम किया गया। आज देश में बड़े-बड़े खेलों के आयोजन हो रहे हैं ओलंपिक जैसे खेलों में भी पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है
उक्त बाते CAA के प्रभारी पूर्व राज्य मंत्री कुमार अशोक पांडेय अध्यक्ष आपदा राहत विभाग भाजपा उतर प्रदेश जो आज एक बैठक में भाग लेने बरेली आए थे खेल जगत से वार्ता के दौरान कही उन्होंने कहा राष्ट्रीय धन का व्यापक स्तर पर दोहन किया गया है ।
पहले खिलाड़ी का निर्माण होना चाहिए खेल के प्रति रुचि बढ़ानी चाहिए खेल की सुविधा बढ़ानी चाहिए कि स्टेडियम पहले बनाना चाहिए जनता सोचे उनकी स्वार्थी प्रवृत्ति को भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया है।
उनकी चिंता की है तो उसके परिणाम भी ओलंपिक से लेकर विश्व स्पर्धा में मेडल के रूप में परिणाम भी प्राप्त हुआ है स्टेडियम घोटाले की व्यापक स्तर पर जांच की जानी चाहिए दोषी को दण्डित भी किया जाना चाहिए।