स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
Submitted by Ratan Gupta on 30 March 2025 - 10:34pmजिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने खिलाड़ियो को किया पुरस्कृत
झांसी बरुआसागर /फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्कूल खेल महाकुम्भ का आयोजन कंपनी बाग बरुआसागर झांसी में किया गया जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण आज देर तक किया गया,समापन के मुख्यातिथि पवन कुमार गौतम कार्यक्रम की अध्यक्षता हैप्पी चावला एवम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खेल विशेषज्ञ ब्रजेन्द्र यादव अमर सिंह कुशवाहा बालमुकुंद कुशवाहा फुटेरा प्रधान मीनू रहे ।