रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना

बरेली/ महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे 50 वें स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के मध्य रस्साकसी, कबड्डी, वालीबॉल,बैडमिंटन और टेबल टेनिस, दौड़, शूटिंग, म्यूजिकल चेयर,विजई खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। । 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह जी ने अपना पोस्ट डॉक्टोरल पूरा करते समय का अनुभव साझा किया जिसमें उन्होंने क्रिकेट मैच खेला और एक ओवर में चार विकेट लिए और बताया के खेल हमें जीवन में एकजुट होना भी सिखाता है।प्रोफेसर के.पी. सिंह ने विजई खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

क्रिकेट में  नॉन टीचिंग स्टाफ टीम प्रथम एवं शिक्षक द्वितीय, रस्साकसी की प्रतियोगिता में टीचिंग स्टाफ विजयी हुआ जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में नॉन टीचिंग स्टाफ टीम बाजी मार ले गई। वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी टीम प्रथम स्थान विजेता रही। बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग में सिंगल और डबल मैच खेले गए जिसमें। जिसमें बैडमिंटन महिला में टीचिंग स्टाफ प्रथम एवं नॉन टीचिंग स्टाफ द्वितीय स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन पुरुष में नॉन टीचिंग स्टाफ ने प्रथम और टीचिंग स्टाफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया टेबल टेनिस मेन में नॉन टीचिंग स्टाफ ने प्रथम और टीचिंग स्टाफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया टेबल टेनिस वूमेन में टीचिंग स्टाफ ने प्रथम और नॉन टीचिंग स्टाफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ पुरुष 50 वर्ष से कम में संजीव कुमार प्रथम एवं आदित्य गावर द्वितीय, तृतीय स्थान नरेंद्र पाल ने प्राप्त किया।

100 मीटर दौड़ महिला 50 वर्ष से कम में अलंकृता शर्मा ने प्रथम शकुन पटेल ने द्वितीय सेजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ महिला में 50 वर्ष से अधिक में डॉ अनीता त्यागी प्रथम डॉ इंद्रप्रीत कौर द्वितीय चुन्नी देवी तृतीया। 100 मीटर दौड़ पुरुष 50 वर्ष  से अधिक मै राजमणि यादव प्रथम डॉ प्रभाकर कुशवाहा द्वितीय सुकुमार जहां तृतीया। 

200 मीटर दौड़ पुरुष 50 वर्ष से कम में संजीव प्रथम नरेंद्र द्वितीय डॉ अजय यादव तृतीय रहे। और 50 वर्ष से ऊपर राजमणि यादव प्रथम अनिरुद्ध द्वितीय और डॉक्टर प्रभाकर कुशवाह तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ पुरुष में 50 वर्ष से कम नरेंद्र पाल प्रथम डॉ अजय यादव द्वितीय राहुल तृतीय रहे एवं 50 वर्ष से ऊपर राजमणि यादव प्रथम डॉ प्रभाकर द्वितीय सुकुमार जहां तृतीया।

शूटिंग पुरुष प्रतियोगिता में डॉ रश्मि रंजन प्रथम तपन वर्मा द्वितीय रहे शूटिंग महिला प्रतियोगिता में दीप्ति सैनी प्रथम एवं डॉ प्रतिभा सागर द्वितीय रही। म्यूजिकल चेयर में डॉक्टर छवी शर्मा प्रथम अंजू द्वितीय एवं शुभ मंजरी मिश्रा तृतीया रही।

अंत में शिक्षक वर्ग की तरफ से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड से डॉ अजीत सिंह को पुरस्कृत किया गया। एवं नॉन टीचिंग स्टाफ की तरफ से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड से आदित्य गंगवार को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह, कुलसचिव संजीव कुमार, उपकुलसव , वित्त अधिकारी, प्रोफेसर ए.के. सिंह, प्रोफेसर संतोष अरोड़ा, प्रोफेसर सुधीर वर्मा, प्रोफेसर प्रेमपाल सिंह, , प्रोफेसर नलिनी श्रीवास्तव, डॉ अजीत सिंह,डॉ, प्रोफेसर अनीता त्यागी, डॉ नीरज कुमार, डॉ विजय सिन्हाल, प्रोफेसर यतेंद्र कुमार, डॉ विमल यादव,डॉ रश्मि रंजन, डॉ जे एन मौर्य, डॉ अजय यादव, डॉ संदीप, डॉ रुचि द्विवेदी, डॉ प्रिय शर्मा, डॉ इरम नईम, डॉ पूजा यादव, डॉ प्रतिभा सागर, डॉ इंदरप्रीत कौर, विजय बहादुर, रामप्रीत, तपन कुमार, मनोज पांडे,जहिर अहमद एवं अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना
राष्ट्रीय खेल में कायक क्रॉस और कैनो स्लालम प्रतियोगिता संपन्न
38वें राष्ट्रीय खेल रोइंग में उत्तर प्रदेश के पुनीत व आदिल की जोड़ी ने जीता रजत पदक
दिल्ली के स्टार लॉन बॉल खिलाड़ी नवनीत सिंह ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल में दिखाया दम
38 वें राष्ट्रीय खेल के बीच वॉलीबॉल में रोमांचक मुकाबले
38 वें राष्ट्रीय खेल में मुक्केबाज़ी के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले संपन्न
ट्रैक साइक्लिंग के तीसरे दिन हरियाणा, सर्विसेज और अन्य राज्यों का दबदबा
राज्य स्तरीय द्वितीय मेजर ध्यानचंद ताइक्वांडो खेल स्पर्धा के प्रथम दिन डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए किया शुभारंभ
विजय कुमार ने 143 किग्रा क्लीन एंड जर्क में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर 55 किग्रा वेटलिफ़्टिंग में जीता स्वर्ण पदक
38वें राष्ट्रीय खेलों में वुशु के दूसरे दिन पदक जीतने वाले प्रदर्शन ने सबको प्रभावित किया
38 वे राष्ट्रीय खेल में वुशू के खिलाड़ी मोहित थापा ने ननदाओ स्पर्धा में जीता रजत पदक
38 वें राष्ट्रीय खेलों में यूपी को पहला पदक, पुरुष बीच हैंडबॉल टीम ने जीता कांस्य
अदित्री सिंह ने दमदार खेल से जीता बालिका अंडर-14 खिताब
38 वें राष्ट्रीय खेलों के पहले दिन खो-खो लीग मैचों की शानदार शुरुआत
उत्तराखंड के बैडमिंटन सितारे पहले दिन महत्वपूर्ण जीत के साथ आगे बढ़े