फुटबॉल

हाॅकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द की 44वीं पुण्यतिथि पर खिलाड़ियों ने किया नमन

झाँसी/पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द की 44वीं पुण्यतिथि पर हीरोज क्रीड़ा विकास समिति एवं झाॅसी फुटबाल फैडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में 01 फुटबाल प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया।

जिसमें कैण्ट क्लब ने जे.एफ.एस. को 03-00 से पराजित किया। कैण्ट क्लब की ओर से देवेन्द्र, पुष्कर व यश मकौड़िया ने 01-01 गोल किया।

वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी संजय रावल का हृदय गति रुकने से निधन

पिथौरागढ़/ पिथौरागढ़ में फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी संजय रावल के अकस्मात निधन पर शोक की लहर दौड़ गई।

संजय रावल की मृत्यु की खबर सुनते ही उनके आवास पर लोगों का भारी तांता लग गया आज प्रातः उनको दिल का दौरा पड़ा तुरंत जिला चिकित्सालय उन्हें ले जाया गया कुछ समय पश्चात उन्होंने जिला चिकित्सालय में अंतिम सांस ली उनकी मौत की खबर सुनते ही खेल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई।

जनपदीय फुटबॉल में गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज विजई

बरेली/खेल निदेशालय, उ०प्र० खेल- भवन, लखनऊ के तत्वाधान में प० दीन दयाल उपाध्याय जी जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, बरेली द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला स्तरीय अण्डर- 19 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

दिल्ली में होगा अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो फ़ुटबॉल

उधम सिंह नगर/3 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर-लाल नेहरू  और तेजस फ़ुटबॉल ग्राउंड में होने जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर जा 32 टीम प्रतिभाग करेंगी l

इस  प्रतियोगिता में एमिनीटी पब्लिक स्कूल ने अपने कई प्रतिद्वंदियों को  हराकर फ़ाइनल में जगह बनायी थी जिसका पहला मैच मणिपुर की टीम के साथ 3 अक्टूबर को खेला जाएगा l

टीम के कोच अमित वर्मा मैनेजर मयंक सांगरी और अमेनिटी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुभाष अरोड़ा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं एवं 3 अक्टूबर को खेले जाने वाले  मैच के लिए  शुभकामनायें देते हैं l फ़ुटबॉल के समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

जिला फुटबॉल लीग लखनऊ बॉयज एल पी एस को 3-0 से हराया

लखनऊ/ पहले मैच में मिलनी क्लब ने लखनऊ ब्वॉयज (LPS) को (3–0) से हराया।

मिलनी क्लब की ओर से रितेश ने 14 वे मिनट, अमन यादव ने 41 वे मिनट, यश ने 56 वे मिनट में गोल किया।

दूसरे मैच में 11 स्टार क्लब ने युवा क्लब को (3–1) से हराया।

11 स्टार क्लब की ओर से अतुल ने 13 वे मिनट में, आकाश कश्यप ने 23 वे मिनट, करन ने 51 वे मिनट में गोल किया।

युवा क्लब की ओर से अनुज ने 50 वे मिनट में गोल किया।

युवा क्लब की टीम ग्रे जर्सी में है और 11 स्टार क्लब की टीम व्हाइट ओर रेड जर्सी में है।

दिनांक 25/07/2022 को पहला मैच एक्स स्टूडेंट्स क्लब और विजय क्लब के बीच होगा।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना
राष्ट्रीय खेल में कायक क्रॉस और कैनो स्लालम प्रतियोगिता संपन्न
38वें राष्ट्रीय खेल रोइंग में उत्तर प्रदेश के पुनीत व आदिल की जोड़ी ने जीता रजत पदक