जनपदीय फुटबॉल में गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज विजई
बरेली/खेल निदेशालय, उ०प्र० खेल- भवन, लखनऊ के तत्वाधान में प० दीन दयाल उपाध्याय जी जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, बरेली द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला स्तरीय अण्डर- 19 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें बरेली जनपद के 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसके उपरान्त फाईनल मैच में श्री गुरु गोविन्द सिंह इण्टर कॉलेज एवं आर्मी पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें गुरु गोविन्द सिंह इण्टर कॉलेज 2-0 से हराकर विजेता बनी। जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडियों को डॉ एम०एस०बासु, (आई हॉस्पिटल). मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
विजेता - शोभित कश्यप, धीरज गुप्ता, गौरव मदेशिया, शाक्ति सिंह, सज्जन राठी, अब्दुल कैश, मौहम्मद हमजा, अभिषेक गुप्ता, अफताब खॉन, मोहित दिवेद्धी, अबुजर, इरदाश उपविजेता - अजुर्न धानु सौमेश, प्रशान्त लक्ष्मण, राहुल, अजय, अंशुल, दिपक. अभिषेक, अक्षित, मंयक
इस जितेन्द्र यादव, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, शमीम अहमद उपक्रीडाधिकारी, मून रोबिनसन, सचिव जिला फुटबॉल संघ, बरेली, दानियाल नकबी, मोहम्मद रासीद, अविनाश कुमार एवं खेल प्रेमी आदि मौजूद रहें।