के ए कॉलेज की छात्रों ने भी जीता अमेरिकन फुटबॉल कप
Submitted by Sharad Gupta on 27 November 2019 - 5:04am कासगंज : के ए कॉलेज के प्रांगण में डॉ० भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष का आयोजन २५-२६ नवंबर को के ए कॉलेज कासगंज द्वारा किया गया।
आज के दिन पहला सेमीफाइनल ए के कॉलेज शिकोहाबाद और कृष्णा एकेडमी बिचपुर कृष्णा एकेडमी बिचपुरी के बीच हुआ , इस मैच में ११ कॉलेज शिकोहाबाद ने कृष्णा कॉलेज बिचपुरी को १२- ० से पराजित किया । दूसरा सेमीफाइनल के कॉलेज कासगंज और मनोरमा कॉलेज आगरा के बीच हुआ इस मैच में के कॉलेज कासगंज में मनोरमा कॉलेज को १४ ० से पराजित किया।