दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन

वाराणसी/ दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी पब्लिक स्कूल, लोहता में हुआ सफलतापूर्वक समापन
18 से २० अप्रैल तक जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी द्वारा आयोजित ताइक्वांडो रैफरी प्रशिक्षण शिविर का वाराणसी पब्लिक स्कूल के लोहता ब्रांच में सफलता पूर्वक आयोजन सम्पन्न हूवा
दक्षिण कोरिया के ग्रैंड मास्टर ली वोंग जो की एसियाई ताइक्वांडो महासंघ के सदस्य और वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय रैफरी है उनके द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया |
संघ के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी द्वारा यह विशेष पहल जमीनी स्तर पर ताइक्वांडो प्रशिक्षण की गुणवत्ता के साथ साथ युवा रेफरी को को मजबूत आधार देना है, यह प्रशिक्षण भविष्य में एक मील की पत्थर साबित होंगी |
आयोजन सचिव मनीष सिंघ ने बताया कि निशुल्क प्रशिक्षण के साथ साथ लोगों को प्रशिक्षण के दौरान निशुलक भोजन और निधुल्क नवीनतम ताइक्वांडो नियामवली की पुस्तक दी जा रही है और सभी प्रतिभागी बहुत उत्साह के साथ प्रशिक्षण ले रहे है |
समापन समारोह की मुख्य अतिथि शिक्षाविद दिव्या सिंह ने प्रशिक्षण शिविर में कानपुर से अपने छोटे बेटे के साथ आए दंपत्ति राखी सक्सेना और चंद्र्मोहन एक तरफ सभी के आकर्षण का केंद्र रहे जो की अपने छोटे बच्चे के साथ सीखने में जो किसी से पिछे रहने को तैयार नहीं उन्होने उनकी सराहना करते हुए सभी महिलाओ को आगे बढ चढ़ के प्रतिभाग करने का आह्वाहन किया|
अन्य वसंत कन्या महाविद्यालय से अन्य अतिथि प्रोफेसर सुजाता सहाय ने भी सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए खेलो के माध्यम से सामाजिक उत्थान के बारे में सभी को अवगत किया|
लखनऊ से वरिष्ठ ताइक्वांडो कोच मोहम्मद नदीम जो भारतीय सेना, सर्विसेज टीम के ताइक्वांडो प्रशिक्षक रहे जिन्होने वर्ष 1980 से ताइक्वांडो शुरू किया वो आपने बेटे अब्दुल हक के साथ सभी के प्रेरणा के श्रोत बने|
वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक, व वाराणसी मंडल ओलंपिक संघ के महासचिव अमित पांडेय नें सफलता पूर्वक आयोजन के लिए बधाईयां देते हुऐ भविष्य में इस तरह के आयोजन के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए सभी को शुभकामाएं दी|
आयोजन समन्ययक चंद्रभान पटेल ने बताया कि कुल 117 पंजीकृत लोगों में से 74 लोगों ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पूर्ण रूप से प्रतिभाग किया और उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया|