नही रहे सॉफ्ट टेनिस के जन्मदाता
गुजरात/आमेचवर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के जन्म दाता जे के खोदादारा नही रहे।
खेल जगत की वार्ता पर सॉफ्ट टेनिस उत्तर प्रदेश के पूर्व सचिव दीपक चावला जी ने बताया सॉफ्ट टेनिस को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कठिन परिश्रम किया जिसके फलस्वरूप आज देश में सॉफ्ट टेनिस एक नई पहचान के रूप में उभर रहा है।
एशियन गेम्स,स्कूल नेशनल गेम्स, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में शामिल खेल शामिल है इसी के साथ सूत्रों से पता चला आगामी नेशनल खेल में भी सॉफ्ट टेनिस शामिल हो चुका है जिसका श्रेय जे के खोदादारा को ही जाता है।
बता दें कि जे के खोदादारा आज रात्रि 3 बजे शरीर शांत हो गया परिवार में पत्नी दो पुत्रों के साथ नाती पोतों को भी छोड़ कर गए हैं।
जे के खोदादारा के निधन पर देश व उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों खिलाड़ियों ने 2 मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।