38 वें राष्ट्रीय खेल में मुक्केबाज़ी के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले संपन्न

पिथौरागढ़/38 वें राष्ट्रीय खेल के मुक्केबाज़ी क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले आज श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज इंडोर स्टेडियम में खेले गए। प्रतियोगिता के छठे दिन पुरुषों और महिलाओं की विभिन्न भारवर्ग की श्रेणियों में रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले।  

पुरुष वर्ग के परिणाम:  
फ्लाई वेट (51 किग्रा) वर्ग में उत्तराखंड के दीपक कुमार को सर्विसेज के मंडेंगबम जदुमणि ने हराया, जबकि असम के गौरव मजूमदार हरियाणा के विकास से पराजित हुए।  

फेदर वेट (57 किग्रा) वर्ग में हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार ने उत्तर प्रदेश के मनीष राठौर को हराया, वहीं मध्य प्रदेश के हिमांशु श्रीवास ने पंजाब के विशाल कुमार पर जीत दर्ज की।  

लाइट वेल्टर वेट (63.5 किग्रा) वर्ग में असम के स्टार बॉक्सर शिवा थापा ने मणिपुर के थोंगम लेनिनसन मैतेई को मात दी। महाराष्ट्र के हरिवंश तिवारी ने तेलंगाना के कोंडा पवन कल्याण को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  

लाइट मिडिल वेट (71 किग्रा) में हरियाणा के साहिल चौहान ने महाराष्ट्र के मोहम्मद राहिल को हराया, जबकि सर्विसेज के हितेश गुलिया ने मध्य प्रदेश के अनिरुद्ध प्रताप बुंदेला को मात दी।  
लाइट हेवी वेट (80 किग्रा) में राजस्थान के पुष्पेंद्र सिंह ने तेलंगाना के कुमार गौनी को हराया और उत्तराखंड के हिमांशु सोलंकी ने दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव के संतोष बराली को शिकस्त दी।  

हेवी वेट (92 किग्रा) में उत्तराखंड के कपिल पोखरिया ने सर्विसेज के विशाल को हराकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि हिमाचल प्रदेश के चेतन चौधरी ने राजस्थान के विशाल सैनी को हराया।  
सुपर हेवी वेट (+92 किग्रा) में तेलंगाना के अब्दुल्ला जावेद जबरी ने चंडीगढ़ के नवजोत सिंह को हराया, जबकि राजस्थान के तरुण शर्मा ने केरल के मुहसिन मोहम्मद को पराजित किया।  

महिला वर्ग के परिणाम:  
लाइट फ्लाइ वेट (50 किग्रा) वर्ग में उत्तराखंड की निवेदिता कार्की ने पंजाब की एकता सरोज को हराया, जबकि चंडीगढ़ की रितिका ने उत्तर प्रदेश की कुसुम को मात दी।  

बैंटम वेट (54 किग्रा) वर्ग में असम की ऐकों मिली ने दिल्ली की श्वेता को हराया, जबकि मध्य प्रदेश की दिव्या पवार ने मणिपुर की शगोलसेम बिजेता चानू को पराजित किया।  

फेदर वेट (57 किग्रा) में हिमाचल प्रदेश की विनाक्षी धौता ने असम की आरोती डोले को हराया, वहीं मणिपुर की सोवी जाजो ने राजस्थान की संगीता खोखर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  

लाइट वेट (60 किग्रा) वर्ग में हरियाणा की मनीषा ने मिजोरम की टीसी लालरेमरुआती को हराया, जबकि पंजाब की सिमरनजीत कौर बाठ ने मणिपुर की थोंगम कुंजरानी को पराजित किया।  

वेल्टर वेट (66 किग्रा) में असम की अंकुशिता बोरो ने हिमाचल प्रदेश की दीपिका को हराया, जबकि नागालैंड की संजू ने तमिलनाडु की एम. श्वेता को हराया।  

मिडल वेट (75 किग्रा) वर्ग में हिमाचल प्रदेश की एकता ने पंजाब की कोमल को हराया, जबकि चंडीगढ़ की प्रांशु राठौर ने महाराष्ट्र की विधि राकेश को मात दी।  

क्वार्टर फ़ाइनल के बाद अब सेमीफाइनल मुक़ाबलों में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।अब देखना होगा कि कौन से खिलाड़ी फ़ाइनल में अपनी जगह बना पाते हैं।

खेल प्रकार: 
राज्य: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना
राष्ट्रीय खेल में कायक क्रॉस और कैनो स्लालम प्रतियोगिता संपन्न
38वें राष्ट्रीय खेल रोइंग में उत्तर प्रदेश के पुनीत व आदिल की जोड़ी ने जीता रजत पदक
दिल्ली के स्टार लॉन बॉल खिलाड़ी नवनीत सिंह ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल में दिखाया दम
38 वें राष्ट्रीय खेल के बीच वॉलीबॉल में रोमांचक मुकाबले
38 वें राष्ट्रीय खेल में मुक्केबाज़ी के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले संपन्न
ट्रैक साइक्लिंग के तीसरे दिन हरियाणा, सर्विसेज और अन्य राज्यों का दबदबा
राज्य स्तरीय द्वितीय मेजर ध्यानचंद ताइक्वांडो खेल स्पर्धा के प्रथम दिन डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए किया शुभारंभ
विजय कुमार ने 143 किग्रा क्लीन एंड जर्क में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर 55 किग्रा वेटलिफ़्टिंग में जीता स्वर्ण पदक
38वें राष्ट्रीय खेलों में वुशु के दूसरे दिन पदक जीतने वाले प्रदर्शन ने सबको प्रभावित किया
38 वे राष्ट्रीय खेल में वुशू के खिलाड़ी मोहित थापा ने ननदाओ स्पर्धा में जीता रजत पदक
38 वें राष्ट्रीय खेलों में यूपी को पहला पदक, पुरुष बीच हैंडबॉल टीम ने जीता कांस्य
अदित्री सिंह ने दमदार खेल से जीता बालिका अंडर-14 खिताब
38 वें राष्ट्रीय खेलों के पहले दिन खो-खो लीग मैचों की शानदार शुरुआत
उत्तराखंड के बैडमिंटन सितारे पहले दिन महत्वपूर्ण जीत के साथ आगे बढ़े