बेदी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया वन महोत्सव व विद्यार्थियों को दिखाई गई हिंदी फिल्म अगस्त्य
बरेली/ बेदी इंटरनेशनल स्कूल मैं वन महोत्सव के समापन पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हैंड पेंटिंग, डॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग व नाटक के माध्यम से जीवन में पेड़ों के महत्व को दर्शाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
इस अवसर पर बच्चों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा व देखभाल का संकल्प भी लिया तथा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित ऋषि अगस्त्य पर एक लघु फिल्म दिखाई गई, जिसमें दिव्यांग बच्चों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जो विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इस अवसर पर उपस्थित खेल जगत फाउंडेशन के अध्यक्ष रतन गुप्ता ने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए क्योंकि आज पर्यावरण का जो हाल है उसे स्वस्थ रखने का यह एकमात्र उपाय है ।
उन्होंने यह भी बताया कि जो स्वयं लगाए गए दो वर्ष पुराने वृक्ष को संरक्षित कर रहा है उसे 'पर्यावरण मित्र' से सम्मानित किया जाएगा।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जे के साहनी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक करते हुए कहा कि वन महोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता की अभिव्यक्ति है ।
इस अवसर पर खेल प्रभारी सुमित सिंह, विशाल करमचंदानी,सरिता गुलायनी , विशाखा भटनागर, नीमा नारंग, श्रीलक्ष्मी, शेखर जोशी सुनील जोशी आदि उपस्थित रहे।