मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा मुरादाबाद में संपन्न

मुरादाबाद/खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चल रहे मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 10 सितंबर दिन रविवार को सोनकपुर स्टेडियम मुरादाबाद में आयोजित किया गया ।

मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा रामपुर में संपन्न

रामपुर/खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में चलने वाली मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का आज जनपद रामपुर में शुभारंभ हुआ ।

 मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा रामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, वॉलीबॉल, खो खो, ताइक्वांडो , कराटे के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर ओलंपिक एसोसिएशन  के सचिव इमरान उर रहमान रहे।

मेजर ध्यान चंद खेल स्पर्धा जिसमें व्हाइटहल पब्लिक स्कूल, स्पोर्ट्स स्टेडियम रामपुर,शिखर स्पोर्ट्स वर्ल्ड अकैडमी के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली और जिले की टीम में अपनी जगह बनाई।

मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा बदायूं में सम्पन्न जे०के० सक्सेना यश मसीह रहे मुख्य अतिथि

बदायू/राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चल रही 75 दिवसीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जिसका आज तीसरा चरण जनपद बदायूं मे संपन्न हुई बदायूं के स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, वॉलीबॉल,कबड्डी,योग,शतरंज, डांस,100,200,400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

प्रतियोगिता में उसहैत,विल्सी,सतेती, बदायूं, दातागंज, उझानी, बदायूं , कछला, शेखुपुर आदि जगह के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा बदायूं के मुख्य अतिथि जे० के० सक्सेना  जिला सहकारी समिति अध्यक्ष एवं 
विशिष्ट अतिथि यश मसीह रतन गुप्ता शिवस्वरूप गुप्ता रहे

मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पीलीभीत में संपन्न

पीलीभीत/ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा चल रही मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के दूसरे दिन जनपद पीलीभीत में हॉकी रक्षाकसी शतरंज वॉलीबॉल कबड्डी 100 200 400 मीटर की दौड़ के मुकाबले हुए जिसमें पीलीभीत जनपद के मझोला अमरिया पूरनपुर बीसलपुर पीलीभीत स्टेडियम की टीमों ने महिला पुरुष वर्ग में प्रतिभा किया।

मेजर ध्यानचंद स्पर्धा कार्यक्रम में खिलाड़ियों से जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने परिचय प्राप्त कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

हॉकी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय दुरूरी तो वही उपविजेता रूपपुर कमलू रही।

अस्मिता खेलो इंडिया भारोत्तोलन प्रतियोगिता संपन्न

डीडीयू नगर। अस्मिता खेलो इंडिया महिला लीग भारोत्तोलन प्रतियोगिता  का आयोजन 29 अगस्त को सहदेव यादव र्स्पाोर्टस एकेडमी गांधीपुरम कॉलोनी पड़ाव चंदौली में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुगलसराय पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर विधायक रमेश जायसवाल द्वारा फिता काटकर किया गया।

इस प्रतियोगिता को मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी में 40 किलो भार वर्ग में संजना यादव (प्रथम), आंचल यादव (द्वितिय), अनन्या विश्वकर्मा (तृतिय) स्थान प्राप्त की।

Pages