आनंद किशोर पांडेय भामाशाह रतन सम्मान से सम्मानित

लखनऊ। खेल जगत समाचार पत्र में प्रदेश ब्यूरो चीफ एवं प्रभारी आनंद किशोर पांडेय के रूप में विशेष योगदान के लिए खेल जगत प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में भामाशाह रतन सम्मान से सम्मानित किया गया यह विशेष सम्मान भामाशाह सेवा एवं युवा मंच संगठन संस्थापक/अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने लखनऊ के एक कार्यक्रम में देते हुए यह कहा आनंद पांडेय द्वारा किए जा रहे खेल पत्रकारिता एवं खेल प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए यह सम्मान दिया जा रहा है।

उनके इस प्रकार के कार्यों से खेल व खिलाड़ियों की दशा व दिशा को प्रशस्त करने के लिए बल मिलता है।

जर्मनी में 3 मैडल जीतकर लौटने पर संतोष का स्पोर्ट्स एससोशशन ऑफ चंदौली द्वारा हुआ स्वागत

चंदौली/ जर्मनी के कोलोन शहर में 8वीं वर्ल्ड डॉर्फ गेम का आयोजन 28 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित हुआ जिसमें संतोष कुमार सिंह द्वारा तीन पदक जीत कर चंदौली जानपद आने पर उनका स्वागत हुआ।

चंदौली बॉक्सिंग संघ(नन्द बॉक्सिंग एकेडमी),स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली,खेलजगत फाउंडेशन के महासचिव व निर्भया सेना के स्पोर्ट्स जिलाध्यक्ष कुमार नन्दजी ने बताया कि  जर्मनी में 3 मैडल जीत कर चंदौली आने पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष सिंह का हुआ जिसने शटल रन में गोल्ड मैडल,डबल बैडमिंटन में सिल्वर मैडल तथा शॉटपुट में ब्रॉन्ज मैडल जीता।समाजसेवी  लालबहादुर ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

काशीपुर जनपदीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न

उधम सिंह नगर/ काशीपुर में वादो काई डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन सेंसई मनदीप कौर द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विजेंद्र चौधरी (उत्तराखंड एथलीट सिलेक्शन कमेटी चेयरमैन) विशिष्ट अतिथि मुकेश यादव (राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, एशिया, वर्ल्ड चैंपियन) जगमोहन सिंह (वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, भांगड़ा किंग) कार्यक्रम संरक्षक बाबा सुभाग सिंह (लंदन वाले), कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर देवराज अरोरा द्वारा किया गया।

इस चैंपियनशिप में जसपुर,काशीपुर, रुद्रपुर,किच्छा,खटीमा से आए प्रशिक्षकों के 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

नटराज आसन से फेफड़े करें मजबूत, नैंसी

बरेली खेल-जगत/नैंसी चौहान योगाचार्य बरेली द्वारा नटराज आसन के विषय में दी गई जानकारी 

'नटराजआसान' नटराज आसान संस्कृत के दो शब्द से मिलकर बना है ।नट+राज 'नट' का अर्थ "नृत्य" और राज का अर्थ "राजा"

इस आसन को भगवान शिव नृत्य आसन कहते है। (अंग्रेजी मे लॉर्ड शिवा डांसिंग पोज)

विश्व कैडेट चैम्पियनशिप, क्रोएशिया के लिए 20 सदस्यीय भारतीय जूडो टीम को वित्त पोषित करेगा

नई दिल्ली, 6 अगस्त युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) आगामी जूडो विश्व कैडेट चैंपियनशिप के लिए भारतीय कैडेट जूडो टीम की भागीदारी को वित्तपोषित करने के लिए तैयार है। ज़गरेब, क्रोएशिया 21 से 27 अगस्त 2023 तक। लिनथोई चानंबन ने 2022 संस्करण में 57 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता।

फंडिंग में 20-सदस्यीय टीम की बोर्डिंग/आवास लागत, हवाई किराया, वीजा लागत और आउट ऑफ पॉकेट अलाउंस (ओपीए) सहित अन्य खर्च शामिल होंगे।

टीम में 16 एथलीट और चार कोच शामिल हैं।

Pages