राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में यूपी को एक स्वर्ण सहित तीन पदक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शिमोगा (कर्नाटक) में गत 7 से 9 जुलाई तक आयोजित 40वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरगी एवं 13वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीते। 

अनुज सिंह  शौराट ने बालक क्योरगी के अंडर-73 किग्रा में स्वर्ण जीता। प्रणव ओझा ने बालक पूमसे में रजत पदक जीता। वहीं श्रेया शर्मा को बालिका क्योरगी के 68 किग्रा से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

प्रदीप व खुशबू बने कॉमनवेल्थ भारोत्तोलन प्रतियोगिता के निर्णायक

चन्दौली/ ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में 11 से 17 जुलाई तक होने वाले कॉमनवेल्थ भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के प्रदीप यादव और खुशबू यादव ऑफिशियल निर्णायक भूमिका में चयन हुआ है।

स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली एवं चंदौली खेलजगत  फाउंडेशन के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि  इसके पहले भी कई राष्ट्रीय  प्रतियोगिताओं में निर्णायक भूमिका निभाने वाले प्रदीप यादव का यह पहला अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता हैं।

स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग का समापन सम्पन्न

मन्तसा  इकबाल  और गौरव  गुप्ता को दोहरा  खिताब* महिला एकल, और महिला युगल  दोनों  फाइनल  जीता ।

गौरव  गुप्ता और अश्वनी चक्रवाल  की जोड़ी  ने  पुरुष युगल  का खिताब  जीता ।

 कृष्ण दयाल यादव  पुरुष एकल और मन्तसा इकबाल  महिला एकल विजेता बनीं

मन्तसा और अंजलि केशरी महिला युगल विजेता 
गौरव  गुप्ता  और  रितम्भरा की जोडी मिश्रित युगल विजेता 

गौरव गुप्ता व कृष्ण दयाल यादव पुरुष एकल के और मन्तसा इकबाल व अंजली केशरी महिला एकल के फाइनल में

वाराणसी, 8  जुलाई। वाराणसी कैरम एसोसिएशन  और पटेल स्पोर्टिंग क्लब  के संयुक्त तत्वाधान  में ईंगलिसियालाइन के चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडा कक्ष में पिछले  सत्ताइस  दिनों से  चल रही स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग के अन्तर्गत आज खेले गये पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मैचों में जिले के चौथी रैंकिंग के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी कृष्ण दयाल यादव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये आशा के विपरीत जिले के प्रथम वरियता प्राप्त जाने माने खिलाडी शिवदयाल यादव को दो सीधे सेटों में  परास्त करके पहली बार किसी जिला स्तरीय  प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार प्रवेश किया।

किशोरचंद कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा फरीदपुर के किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज परिसर में हजारों बालिकाओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए साथ ही खेल में किस प्रकार आगे आए और जनपद प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना सर्वांगीण विकास करें इस ओर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

इस दौरान खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने भारत सरकार राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने  व खेलो के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

Pages