खेल जगत ने शहर के दिग्गजों को दिया भामाशाह सम्मान

बरेली। दानवीर शिरोमणि भामाशाह जयंती के उपलक्ष्य में आज पूर्व संध्या पर भामाशाह युवा प्रतिभा सम्मान का आयोजन अखिल भारतीय युवा माहौर वैश्य महासभा एवं खेल जगत फाउंडेशन और आवर स्मार्ट बरेली फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होटल वसुंधरा आलमगिरी गंज के परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम अर्जित करने वाले गणमान्य दिग्गजों को सम्मानित किया गया।

खेल जगत भामाशाह युवा प्रतिभा सम्मान 27 को

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा महाराणा प्रताप जी को अपना सर्वस्व कोश निछावर करने वाले ऐसे दान वीर शिरोमणि भामाशाह जी की जयंती अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन द्वारा भामाशाह युवा प्रतिभा सम्मान 27 जून को होटल वसुंधरा में खेल, शिक्षा,साहित्य,कला,व्यापार,राजनीति ऐसे प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

नन्दजी के नेतृत्व में 5 वर्षों के संघर्ष के बाद पहला मिनी स्टेडियम का हुआ शिलान्यास

चंदौली/ कुमार नंद जी की मेहनत लाई रंग जनपद चंदौली में आज तक एक भी स्टेडियम नहीं होने से कई खिलाड़ी अपने सपनों को समेटकर दूसरे रास्ते पर चलने को मजबूर हुए परंतु इसमें एक वह इंसान जो जनपद चंदौली में खेल गुरु के नाम से विख्यात हो रहा जो अपने जीवन को समाज के हर क्षेत्र में लोगों स्पोर्ट्स से जुड़ने के लिए अपने आपको स्पोर्ट्स के लिए समर्पित करने वाला कुमार नन्दजी विगत 5 वर्षों से जनपद में स्टेडियम निर्माण हेतु लखनऊ में खेलमंत्री तक से निवेदन करने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में समस्त प्रतिनिधियों को एक के बाद एक विज्ञप्ति सौपकर नगर में एक मिनी स्टेडियम के लिए प्रार्थना करता रहा परंतु जब सब

ज्योति कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा आगामी 21 जून विश्व योग दिवस के परिपेक्ष्य में ज्योति कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंस के तत्वाधान में आयोजित फिनटेश जागरण जिसमे GNM/ANM व मेडिकल साइंस की अन्य विधाओं के छात्रों के बीच शारीरिक स्वास्थ्य एवं फिटनेस,खेल को लेकर एक इंटरेक्शन टॉक का आयोजन विद्यालय प्रबंधन द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

खेल जगत के सपादक रतन गुप्ता आई सी यू में डॉ शरद अग्रवाल ने बचाई जान

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन के रतन कुमार गुप्ता पिछले 7 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट रहे जिस कारण समाज कार्य में संलग्न नहीं हो सका।

Pages