राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम जरूरी खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता द्वारा बरेली के रामभरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज में फिटनेस जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की सभी बालिकाओं को स्वस्थ रहने पर जोर दिया।

फिटनेस जागरण के साथ-साथ आगामी मोहल्ला टैलेंट प्रतियोगिता में आने का निमंत्रण भी सभी को दिया जो बरेली के बासु बरल सरस्वती विहार स्कूल में 18,19 मई को खेल जगत द्वारा आयोजित हो रही है।

-दीपक, हुसामुद्दीन और निशांत ने कांस्य पदक के साथ विदाई ली

भारतीय मुक्केबाजों ने आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में तीन पदकों के साथ किया अपने ऐतिहासिक अभियान का अंत

मेजबान उत्तर प्रदेश ने जीती प्रथम नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप-2023 की ट्राफी

लखनऊ/ मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने प्रथम नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप-2023 में 13 स्वर्ण सहित कुल 21 पदक जीतते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम उपविजेता रही।

कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया  के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में संपन्न इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने 13 स्वर्ण, 6 रजत व  2 कांस्य सहित कुल 21 पदक जीतते हुए पहला स्थान हासिल किया। चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रही उत्तराखंड की टीम ने 5 स्वर्ण, 7 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 15 पदक जीते।

इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा चल रहे फिटनेस जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत बरेली के इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की सभी बालिकाओं को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया।

खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने फिटनेस जागरण के साथ-साथ स्वदेशी खेल व अपनी दैनिक दिनचर्या में खेल को अपनाने के लिए भी जोर दिया साथ ही खेल जगत फाउंडेशन द्वारा आगामी मोहल्ला टैलेंट प्रतियोगिता में आने का निमंत्रण भी दिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती चमन जहां,रश्के मेहर

शहनाज हुसैन आदि मौजूद रहे।

पति-पत्नी बने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप ट्रायल के निर्णायक

 चंदौली / दिल्ली स्थित एनसीआर में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय भारोत्तोलन संघ द्वारा 11 से 16 मई तक वेटलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप व एशियन चैंपियनशिप होने है।

जिसकी ट्रायल 10 मई को पटियाला में हो रही है जिसमें चंदौली जनपद से कुंडा खुर्द निवासी प्रदीप यादव एवं खुशबू यादव का चयन निर्णायक की भूमिका केलिए किया गया है।

Pages