मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जनपद संभल में संपन्न

जनपद संभल में स्टेडियम ना होने के कारण रोड पर दौड़े खिलाडी

संभल/खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चल रही खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जिसका आज जनपद संभल में आयोजन किया गया।

मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संभल में चंदौसी, बिलारी,काशीपुर,बबराला, गुन्नौर,बेजोही आदि के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया जिसमें खो-खो,कबड्डी,100, 200,400 मीटर दौड़ के आयोजन जनपद में स्टेडियम ना होने के बावजूद भी अंडर-19 बालक बालिका वर्ग के खिलाड़ियों में उत्साह के साथ संपन्न हुए।

मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जनपद अमरोहा में संपन्न, उप जिला अधिकारी ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कार

अमरोहा/ अमरोहा के एएसएम मॉडर्न एकेडमी खाता में खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा 29 अगस्त से 27 दिसंबर 2023 तक राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चल रहे मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद अमरोहा के विद्यालय में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माया शंकर यादव( अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमरोहा), विशिष्ट अतिथि रतन गुप्ता(संयोजक खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश), देशकांत त्यागी ( जिला कीड़ा अधिकारी अमरोहा), कुलदीप सिंह( खेलो इंडिया एथलीट कोच ), कुमारी आंचल ( कुश्ती कोच अमरोहा), विद्यालय प्रबंधक, विद्यालय  प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता,  प्रधानाचार्या श्रीमती आभा रस्तोगी उपस्थित रहे।

मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा मुरादाबाद में संपन्न

मुरादाबाद/खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चल रहे मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 10 सितंबर दिन रविवार को सोनकपुर स्टेडियम मुरादाबाद में आयोजित किया गया ।

मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा रामपुर में संपन्न

रामपुर/खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में चलने वाली मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का आज जनपद रामपुर में शुभारंभ हुआ ।

 मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा रामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, वॉलीबॉल, खो खो, ताइक्वांडो , कराटे के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर ओलंपिक एसोसिएशन  के सचिव इमरान उर रहमान रहे।

मेजर ध्यान चंद खेल स्पर्धा जिसमें व्हाइटहल पब्लिक स्कूल, स्पोर्ट्स स्टेडियम रामपुर,शिखर स्पोर्ट्स वर्ल्ड अकैडमी के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली और जिले की टीम में अपनी जगह बनाई।

मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा बदायूं में सम्पन्न जे०के० सक्सेना यश मसीह रहे मुख्य अतिथि

बदायू/राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चल रही 75 दिवसीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जिसका आज तीसरा चरण जनपद बदायूं मे संपन्न हुई बदायूं के स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, वॉलीबॉल,कबड्डी,योग,शतरंज, डांस,100,200,400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

प्रतियोगिता में उसहैत,विल्सी,सतेती, बदायूं, दातागंज, उझानी, बदायूं , कछला, शेखुपुर आदि जगह के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा बदायूं के मुख्य अतिथि जे० के० सक्सेना  जिला सहकारी समिति अध्यक्ष एवं 
विशिष्ट अतिथि यश मसीह रतन गुप्ता शिवस्वरूप गुप्ता रहे

Pages