मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा जनपद अमरोहा में संपन्न, उप जिला अधिकारी ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कार
अमरोहा/ अमरोहा के एएसएम मॉडर्न एकेडमी खाता में खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा 29 अगस्त से 27 दिसंबर 2023 तक राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चल रहे मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद अमरोहा के विद्यालय में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माया शंकर यादव( अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमरोहा), विशिष्ट अतिथि रतन गुप्ता(संयोजक खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश), देशकांत त्यागी ( जिला कीड़ा अधिकारी अमरोहा), कुलदीप सिंह( खेलो इंडिया एथलीट कोच ), कुमारी आंचल ( कुश्ती कोच अमरोहा), विद्यालय प्रबंधक, विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती आभा रस्तोगी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माया शंकर यादव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है इसलिए सभी बच्चे खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
इस अवसर पर रतन गुप्ता की उपस्थिति में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ जिसमें श्री गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के माध्यम से खिलाड़ियों को खेल मंच उपलब्ध कराता है ,पैसों के अभाव में रुक रही प्रतिभाओं को आगे बढ़ाता है।
देशकांत त्यागी क्रीड़ा अधिकारी अमरोहा ने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रबंधक महोदय वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए जिससे बच्चों को मंच मिलता रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमतीआभा रस्तोगी ने बताया कि बच्चे एकेडमिक ही नहीं बल्कि खेलों में भी अपने आप को साबित कर सकते हैं।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में कबड्डी और एथलेटिक्स में 140 बच्चों ने प्रतिभाग किया अमरोहा से चयनित प्रतिभागी आगामी दिसंबर माह बरेली में होने वाली राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में जनपद अमरोहा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक देवेंद्र सिंह, भाग सिंह, विवेक चौधरी, अंकित, मोहम्मद फैसल, सफीक अहमद आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट रविंद्र कुमार ने किया।