मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा रामपुर में संपन्न
रामपुर/खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में चलने वाली मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का आज जनपद रामपुर में शुभारंभ हुआ ।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा रामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, वॉलीबॉल, खो खो, ताइक्वांडो , कराटे के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव इमरान उर रहमान रहे।
मेजर ध्यान चंद खेल स्पर्धा जिसमें व्हाइटहल पब्लिक स्कूल, स्पोर्ट्स स्टेडियम रामपुर,शिखर स्पोर्ट्स वर्ल्ड अकैडमी के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली और जिले की टीम में अपनी जगह बनाई।
जिसमें व्हाइटहल पब्लिक स्कूल रामपुर खो-खो टीम, स्पोर्ट्स स्टेडियम रामपुर हाकी टीम, शिखर स्पोर्ट्स वर्ल्ड अकैडमी वालीबाल टीम विजयी रहीं जो आगामी खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश की तरफ से होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रामपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने बताया यह स्पर्धा खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निशुल्क उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में की जा रही है जिसमें चयनित प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो बरेली में दिसंबर माह में आयोजित होगी इस प्रतियोगिता में जनपद रामपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जी डी वारिकी , उप क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार , उपस्थित शारीरिक प्रशिक्षक सुख विनदर सिंह एवं जगजीत एवं अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे , खेल जगत फाउंडेशन रामपुर के सचिव एवं जिला ओलम्पिक संघ रामपुर के संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।