केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई में हॉकी खिलाड़ियों को सम्मान

बरेली/ केंद्रीय विद्यालय आई वी आर आई बरेली की बालिका और बालक वर्ग की हॉकी की टीम, विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग की संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में आयोजन किया गया था।

जिसमें बालिका अंडर-17 हॉकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

इसी क्रम में बालक वर्ग अंदर 15 टीम ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा नेहरू कप केंद्रीय विद्यालय केवीएस नेशनल के लिए चयन हुआ. अंडर 17 बालिका वर्ग में 7 खिलाड़ियों का चयन केवीएस नेशनल में हुआ।

लखनऊ के साइकिलिस्टों ने निकाली साइकिल तिरंगा यात्रा

लखनऊ, 14 अगस्त 2023। स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित साइकिल तिरंगा यात्रा की शुरुआत 1090 चौराहे से हुई।

साइकिल तिरंगा रैली का आयोजन पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) और स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया (एसएनआई) के तत्वावधान में आयोजित इस  यात्रा को लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव आनंद किशोर पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी से तिरंगा लगाने की अपील की। 

MYAS ने बाकू में ISSF शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए 34 भारतीय निशानेबाजों को फंड दिया; 34 में से 31 एथलीट सरकार की TOPS

नई दिल्ली, 13 अगस्त:* युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) बाकू, अजरबैजान में आगामी आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल की भागीदारी का वित्तपोषण कर रहा है, जहां 17 पुरुषों और 17 महिलाओं सहित कुल 34 भारतीय निशानेबाज होंगे।

भाग लेना.भागीदारी के लिए वित्तीय सहायता में 57 सदस्यीय शूटिंग टीम की फंडिंग शामिल होगी जिसमें 34 निशानेबाज, 15 कोच और एचपीडी सहित सहायक स्टाफ के 8 सदस्य शामिल हैं।

खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को मिल रहा खेलो में अवसर, खेलों में पैर जमाने के साथ सशक्त भी बनना है,अशोक ध्यानचंद

दिल्ली/आज से शुरू हुए और 22 अगस्त 2023 तक चलने वाले टूर्नामेंट में भारत भर की कुल 13 टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। दूसरा चरण भी क्रमशः 24 अगस्त से 2 सितंबर 2023 तक निर्धारित है।

नेशनल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में श्रीमती सुस्मिता आर ज्योत्सी, कार्यकारी निदेशक, एसएआई, विनीत कुमार, पूर्व हॉकी ओलंपियन, पीयूष कुमार दुबे, हॉकी के उच्च प्रदर्शन निदेशक, महेश दयाल महासचिव दिल्ली हॉकी, प्रीतम सिवाच भी उपस्थित थे।

द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और संगगाई पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, SAI और अन्य खेल मंत्रालय व भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी ने कहा।

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंचे विधायक जय कुमार सिंह जैकी खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

फतेहपुर खेल जगत /तीन दिवसीय खेल प्रशिक्षण एवं फतेहपुर चैंपियनशिप का आयोजन शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड स्थित विद्यालय में आयोजित किया गया इसमें  हॉकी ,हैंडबॉल खेलों में बालक व बालिका वर्ग का प्रतिभाग हुआ ।

जिसमें हॉकी में स्पोर्ट स्टेडियम फतेहपुर की टीम विजय हुई तथा विद्या मंदिर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इसी क्रम में हैंडबॉल में दोनों ही वर्गों में सरस्वती विद्या मंदिर की टीम विजय हुई।

Pages