सीएमएस चौक व एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी सेमीफाइनल में टीएचएस कप अंडर-14 इंटर स्कूल लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ  2023। सीएमएस चौक ने प्रथम  टीएचएस कप अंडर-14 इंटर स्कूल लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में डैब्बल कॉलेज  को 11 रन से हराकर अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में जगह बनाई। टेंडर हार्ट्स स्कूल कुर्सी रोड के खेल मैदान पर आयोजित इस टूर्नामेंट  में बारिश से बाधित एक अन्य मैच में एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी ने कर्नल एसएन मिश्रा स्कूल को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

चेस सेनसेशन वंतिका अग्रवाल तीसरी रैंक की भारतीय खिलाड़ी बनीं

 दिल्ली: भारतीय शतरंज की उभरती हुई नायिका वंतिका अग्रवाल अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। वंतिका ने कुल 2428 रेटिंग अंकों के साथ महिला वर्ग में भारत की तीसरे नंबर की खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

2020 ओलंपियाड विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहीं 21 वर्षीय वंतिका अपने हालिया मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में सफल रही हैं। उन्होंने अपने पिछले चार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में 61 अंक हासिल किए, जिनमें स्पेन में आयोजित मेनोरका ओपन में महिला चैंपियन बनना भी शामिल है।

सी एस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों से खेल पर चर्चा

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा बरेली के सी एस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों के साथ खेल पर संवाद स्थापित हुआ।

विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण है खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपना शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र का गौरव बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है आज इसी विषय पर खेल जगत न्यूज़ पेपर के संपादक रतन कुमार गुप्ता द्वारा सीएस इंटरनेशनल स्कूल सुभाष नगर के सभी विद्यार्थियों को खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।

मोहल्ला टैलेंट प्रतियोगिता में आने का मंडला आयुक्त को दिया निमंत्रण

बरेली/ खेल जगत फाउंडेशन द्वारा बरेली के इतिहास में पहली बार मोहल्ला टैलेंट क्रिकेट व अन्य खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में आने का निमंत्रण बरेली मंडला आयुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल जी को दिया।

मोहल्ले टैलेंट एवं इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता बरेली के बासु वरल सरस्वती विहार स्कूल बिसलपुर रोड बरेली में 18, 19 मई को खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकशी, चित्रकला,डांस आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में चल रहे जोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन महिला पुरुष वर्ग में कड़े मुकाबले

बरेली / भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान चल रहे जोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न प्रांतों के महिला पुरुष वर्ग में खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

जिसमे क्रिकेट का मुकाबला एनआरआरआई कटक एवं आईवीआरआई इज्जतनगर के मध्य खेला गया उसमें एनआरआरआई कटक की टीम विनर जबकि आईवीआरआई की टीम रनर रही। 

महिलाओं में आयोजित 4 गुना 100 रिले रेस में आईवीआरआई, इज्जतनगर ने प्रथम स्थान जबकि क्राईजेएफ, बैरकपुर ने द्वितीय स्थान तथा एन एन एच बारापानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

Pages