मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा बरहा भगवान की नगरी शूकर क्षेत्र जनपद कासगंज में संपन्न
कासगंज/खेल जगत फाउण्डेशन उ0 प्र0 , खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग उ. प्र. के संयुक्त सहयोग से राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) से प्रारम्भ “मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा” कार्यक्रम का जो विगत 21 दिनों से उ. प्र. के सभी जिलों में अलग अलग तिथियों में आयोजित हो रही है।
इसी क्रम में आज जनपद कासगंज में स्पोर्टस स्टेडियम फरीदनगर, कासगंज में मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसके अन्तर्गत ( हॉकी, खो-खो, कबड्डी, दौड़- 100, 200, 400 मीटर, वालीबॉल, योग, शतरंज, ताइक्वाडों, डांस तथा भाषण आदि प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों सहित अंडर-19 आयु वर्ग के 275 बालक/बालिका ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम संयोजक श्री रतन गुप्ता ने खिलाड़ियों से खेल के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुये मेजर ध्यानचन्द्र जी के जीवन के विषय में जानकारी दी।
एक दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं उप जिला क्रीड़ा अधिकारी ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल जगत फाउण्डेशन के डा. दीपक गुप्ता ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में मयंक यादव, गौरव यादव, अनमोल यादव, शंशाक, भास्कर मिश्रा, मोहिताशं, मोहितांश, जोगेन्द्र कुमार, राजकुमार आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई । इस अवसर पर उपदेश कुमार, मानवीर सिहं, राजाबाबू, दिनेश एवं विनोद कुमार उपस्थित रहे।