कासगंज
डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने 27 प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया
Submitted by Sharad Gupta on 2 July 2021 - 8:26pmडॉ प्रवीण जादौन को मिला राष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता पुरस्कार
Submitted by Ratan Gupta on 14 August 2020 - 3:27pmके ए कॉलेज की छात्रों ने भी जीता अमेरिकन फुटबॉल कप
Submitted by Sharad Gupta on 27 November 2019 - 5:04am कासगंज : के ए कॉलेज के प्रांगण में डॉ० भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष का आयोजन २५-२६ नवंबर को के ए कॉलेज कासगंज द्वारा किया गया।
आज के दिन पहला सेमीफाइनल ए के कॉलेज शिकोहाबाद और कृष्णा एकेडमी बिचपुर कृष्णा एकेडमी बिचपुरी के बीच हुआ , इस मैच में ११ कॉलेज शिकोहाबाद ने कृष्णा कॉलेज बिचपुरी को १२- ० से पराजित किया । दूसरा सेमीफाइनल के कॉलेज कासगंज और मनोरमा कॉलेज आगरा के बीच हुआ इस मैच में के कॉलेज कासगंज में मनोरमा कॉलेज को १४ ० से पराजित किया।
कासगंज में हुआ सूर्य नमस्कार
Submitted by Sharad Gupta on 2 June 2019 - 9:48amकासगंज : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चल रहे सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के तहत आज कासगंज स्पोर्ट्स एकेडमी
खेल-जगत समाचार एवं पतंजलि योग समिति कासगंज के संयुक्त तत्वाधान में नदरई गेट कम्युनिटी हॉल प्रभु पार्क मे हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की कार्यक्रम का शुभारंभ ओम उच्चारण के साथ हुआ जिसमें बरेली से आये योगाचार्य मीना सोधी ने सभी योग क्रियाओं के साथ-साथ सूर्य नमस्कार के लाभों के बारे में चर्चा की l