मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा अलीगढ़ में संपन्न

अलीगढ़ / खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त सहयोग से राष्ट्रीय खेल दिवस से प्रारम्भ *मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा* कार्यक्रम जो विगत 20 दिनों से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अलग अलग तिथियों में आयोजित हो रही है ।
इसी क्रम में आज अलीगढ़ जनपद के अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का आयोजन संम्पन्न हुआ जिसके अंतर्गत हॉकी,खो खो,कबड्डी, कुश्ती वालीबाल,एथलेटिक्स ,योग आदि प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों सहित अंडर 19 आयु वर्ग के 564 बालक एवं बालिको ने प्रतिभाग कर जनपदीय टीम चयन प्रतियोगिता में भाग लिया ।
कार्यक्रम संयोजक रतन गुप्ता ने खिलाड़ियों से खेल के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए मेजर ध्यानचंद के जीवन के विषय में भी जानकारी देते हुए ₹50000 की इनामी मेजर ध्यानचंद भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराने की घोषणा की।
एक दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मज़हर उल कमर, जिला युवा कल्याण अधिकारी मतगंजन प्रसाद कुशवाहा ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया ।
कार्यक्रम के समापन पर सभी विजयी खिलाड़ियों को खेल जगत फाउंडेशन के संयोजक रतन गुप्ता ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अलीगढ़ एथलेटिक्स एकेडमी एवं योगा सचिव मनोज चौधरी , स्टेडियम के एथलेटिक्स कोच वसीम , एएमयू ऐबीके स्कूल के व्यायाम शिक्षक मोहम्मद इमरान , कबडडी सचिव मोहम्मद अली , नीरेश सिंह , अवधेश सारस्वत , वालीवाल में नवीन कुमार बिट्टू , खो खो से वलीउज़्ज़मा , स्टेडियम के कुश्ती कोच का रहा इस अवसर पर दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


