बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ वृक्षारोपण

बरेली/ खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि नीरज पाठक, सहायक रजिस्ट्रार, फमर्स चिट एण्ड फन्ड सोसाइटी, बरेली मंडल रहे ।

इस अवसर पर जितेन्द्र यादव, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, बरेली, एवं सोनेन्द्र श्रोतिया, राजेश यादव, मुकेश कुमार यादव, श्रीमती अभिलाषा यादव, श्रीमती मीनू पाण्डेय, श्रीमती शिल्पा, प्रशिक्षकों, गणमान्य व्यक्तियों, खिलाडियों, कार्यालय स्टाफ के सहयोग से 500 पौधे स्पोर्टस स्टेडियम, बरेली में लगाये गये।

प्रयागराज के कुलदीप सिंह बने खेल जगत फाउंडेशन के महासचिव

प्रयागराज/खेल जगत फाउंडेशन प्रयागराज की बैठक आज होटल संतोष पैलेस प्रयागराज में संपन्न हुई जिसमें खेल जगत फाउंडेशन के महासचिव की जिम्मेदारी वरिष्ठ खिलाड़ी भाई कुलदीप सिंह को दी गई ।

इसी के साथ खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई प्रयागराज की जिम्मेदारी बहन प्रियंका जी, सुनीता बि जॉन जी को दी गई।

इसके साथ ही खेल जगत न्यूज़पेपर प्रयागराज की जिम्मेदारी रवि तिवारी को दी गई इस अवसर पर अमित शर्मा जी मौजूद रहे।

सभी पदाधिकारियों के दायित्व की घोषणा खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने सर्वसम्मति से की।

क्रिकेट खिलाड़ी सोनू को खेल जगत ने दी जन्मदिन की बधाई

बरेली/युवा क्रिकेट खिलाड़ी सोनू कुमार आज अपना 24 वा जन्मदिन परिवार के साथ मना रहे हैं इस अवसर पर खेल जगत की वार्ता पर सोनू कुमार ने बताया वह आज 23 साल पूरे करते हुए 24 वर्ष में प्रवेश किया है इस अवसर पर खेल और खिलाड़ियों ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

सोनू कुमार हाल ही में गंगापुर प्रीमियर लीग के विजेता भी रहे।

वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी संजय रावल का हृदय गति रुकने से निधन

पिथौरागढ़/ पिथौरागढ़ में फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी संजय रावल के अकस्मात निधन पर शोक की लहर दौड़ गई।

संजय रावल की मृत्यु की खबर सुनते ही उनके आवास पर लोगों का भारी तांता लग गया आज प्रातः उनको दिल का दौरा पड़ा तुरंत जिला चिकित्सालय उन्हें ले जाया गया कुछ समय पश्चात उन्होंने जिला चिकित्सालय में अंतिम सांस ली उनकी मौत की खबर सुनते ही खेल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई।

राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में यूपी को एक स्वर्ण सहित तीन पदक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शिमोगा (कर्नाटक) में गत 7 से 9 जुलाई तक आयोजित 40वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरगी एवं 13वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीते। 

अनुज सिंह  शौराट ने बालक क्योरगी के अंडर-73 किग्रा में स्वर्ण जीता। प्रणव ओझा ने बालक पूमसे में रजत पदक जीता। वहीं श्रेया शर्मा को बालिका क्योरगी के 68 किग्रा से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

Pages