मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कौशांबी में संपन्न,जिला पंचायत अध्यक्ष कौशांबी कल्पना सोनकर ने विजेता खिलाड़ियों किया पुरस्कृत
कौशांबी /मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम कौशांबी में किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत्त शुभारंभ किया साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चलने वाली मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा स्पोर्ट्स स्टेडियम कौशांबी में संपन्न हुई जिसमें जनपद के लगभग 350 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभा किया।
प्रतियोगिता अंदर-19 आयु वर्ग बालक बालिकाओं के बीच संपन्न हुई।
रस्सा कशी प्रतियोगिता में स्टार अकैडमी मंझनपुर विजेता उपविजेता वेटलेफ्टिग स्टार रहे। बालिका वर्ग में वेटलिफ्टिंग स्टार विजेता उपविजेता स्टेडियम स्टार रहे।
हॉकी बालक वर्ग में स्टेडियम विजेता उपविजेता स्टेडियम बी रहे ।
खो खो बालक वर्ग में भवंस मेहता विजेता और सिराथू उप विजेता रहे खो खो बालिका वर्ग में भरवारी विजेता मंझनपुर उप विजेता रहे।
कबड्डी बालक वर्ग में मंझनपुर विजेता सिराथू उपविजेता रहे डांस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अरविंद कुमार प्रथम स्थान देवराज द्वितीय स्थान शिवम कुमार तृतीय स्थान रहे ।
बालिका वर्ग में जेब्रा एरिया प्रथम स्थान अंजली देवी द्वितीय स्थान दिव्या नामदेव तृतीय स्थान रहे प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर जी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खेल जगत के रतन कुमार गुप्ता,ओलंपिक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरुण केसरवानी,कैलाश प्रधान, खेलो इंडिया प्रशिक्षक संदीप कुमार,एथलीट प्रशिक्षक आशा भवंस मेहता,पी टी आई पंकज सिंह,हॉकी प्रशिक्षक हिमांशु पाल मौजूद रहे ।
अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि शर्मा ने आए हुए खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया।